मालियों को नगर निगम ने बांटे जूते

-अप्रैल में डिजिटल आई कार्ड से निगम कर्मचारियों की होगी पहचान

गाजियाबाद। नगर निगम कर्मचारियों की पहचान अब उनके आइ कार्ड से होगी। कार्ड बन जाने से निगम कर्मचारियों को भी काफी फायदा हो सकेगा क्योंकि कई बार कार्रवाई के दौरान फील्ड में अन्य कार्यों के दौरान लोग इन्हें निगम कर्मचारी मानने से ही इंकार कर देते थे। लेकिन अब कार्ड बनने से उन्हें कई तरह की दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा। सोमवार को नगर निगम सभागार में मेयर आशा शर्मा एवं म्युनिसिपल कमिश्नर महेंन्द्र सिंह तंवर ने नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चौधरी नैन सिंह की अध्यक्षता में कार्यरत 800 मालियों को जूते वितरित किए गए। मालियों की एक मांग जो काफी समय से चली आ रही थी। जो कि मेयर एवं म्युनिसिपल कमिश्नर द्वारा पूरी की गई है। म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम परिवार बहुत आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। मैं यहां उपस्थित सभी मालियों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह अपनी ड्यूटी को निष्ठा व ईमानदारी से पूरी करें। ताकि हम गाजियाबाद को एक नए गाजियाबाद की तरफ ले जा सकें। मेयर आशा शर्मा ने कहा कि यह एक परिवार है और इस परिवार के माध्यम से हम आमजन को सुविधाएं प्रदान करते हैं। हमें पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ लोगों की सेवा करनी है। यही निगम नगर निगम की जिम्मेदारी होती है। माली, सफाई कर्मचारी, सभी कर्मचारी अपने कार्य को एक नया आयाम दे और गाजियाबाद को नए गाजियाबाद की ओर ले जाएं। वहीं भाजपा पार्षद प्रदीप चौहान बाल्मीकि ने मेयर और म्युनिसिपल कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपते हुए सभी कर्मचारियों को डिजिटल आई कार्ड भी मुहैया कराने की मांग। जिस पर मेयर और म्युनिसिपल कमिश्नर ने सभी कर्मचारियों को अप्रैल तक डिजिटल आई कार्ड उपलब्ध कराने के लिए आश्वासन दिया। इस दौरान चौधरी नैन सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया और पूरी संस्था की तरफ से मेयर और म्युनिसिपल कमिश्नर धन्यवाद दिया कि वह हमारे परिवार के मुखिया हैं और हमेशा हमारा ध्यान रखते हैं।