नगर निगम ने मुक्त कराई भूमि, अब बनेगा पार्क

गाजियाबाद। नगर निगम ने कविनगर जोन में पांच सौ वर्ग मीटर भूमि मुक्त कराई है। इस भूमि पर अब पार्क विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कविनगर जोन के वार्ड नंबर-24 में यह भूमि मुक्त हुई है। ग्राम काजीपुरा में इस भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर मौके पर निर्माण विभाग की टीम द्वारा अतिक्रमण को हटवाया गया तथा अतिक्रमण कर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं। निर्माण विभाग की टीम से अवर अभियंता योगेश कुमार तथा संपत्ति अधीक्षक भोलेनाथ प्रवर्तन दल के साथ मौके पर उपस्थित रहे। मुक्त कराई गई भूमि पर पार्क बनाने की तैयारी भी शुरू की गई है, जिससे आस-पास के क्षेत्रवासियों में खुशी माहौल है। नागरिकों द्वारा नगर निगम का सहयोग किया गया है। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने
उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह तथा संबंधित अधिकारियों को तत्काल उक्त स्थल की बाउंड्री कराकर पार्क बनाने के निर्देश भी दिए हैं ताकि जनहित में ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम द्वारा इसी प्रकार शहर में जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है और वहां जनहित के कार्यों को प्रारंभ किया जा रहा है।