प्रदूषण से निपटने को रोजाना छिड़काव कराएगा जीडीए: बृजेश कुमार

गाजियाबाद। इंदिरापुरम में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए जीडीए ने प्रयास तेज कर दिए हैं। सड़कों पर उड़ती धूल से निपटने को सड़कों और वृक्षों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराने का निर्णय लिया गया है। जीडीए सचिव ने इंदिरापुरम का निरीक्षण करने के बाद संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने प्रभारी चीफ इंजीनियर एसके सिन्हा, उद्यान प्रभारी अधिशासी अभियंता आलोक रंजन, सहायक उद्यान प्रभारी एसके भारती, उद्यान निरीक्षक गोविंद सिंह आदि के साथ इंदिरापुरम स्थित सीआईएसएफ रोड का निरीक्षण किया। वहीं, इंदिरापुरम के न्याय खंड, स्वर्ण जयंती पार्क साइड और सीआईएसएफ रोड का निरीक्षण कर निर्देश दिए। जीडीए सचिव ने बताया कि धूल उडऩे, खुले में निर्माण सामग्री एवं साइटों पर निर्माण कार्य होने के कारण वायु प्रदूूषण की मात्रा बढ़ रही है। इसलिए इंदिरापुरम क्षेत्र में अवैध निर्माण रोकने और वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नियमित रूप से सड़कों और पेड़ों पर पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा पानी के टैंकरों की संख्या और किन-किन क्षेत्रों में रोजाना छिड़काव किया गया। इसकी पूरी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि वायु प्रदूषण को कम किया जा सके।