ईद-उल-अजहा पर मैदान में डटा रहा नगर निगम, उपलब्ध कराई सुविधाएं

समस्याओं का तत्काल निदान करने में जुटे रहे विभागीय अधिकारी

गाजियाबाद। ईद-उल-अजहा पर्व पर रविवार को नगर निगम काफी मुस्तैद रहा। नगर निगम ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में समय से जरूरी सुविधाओं का इंतजाम करा दिया था। खासकर साफ-सफाई, पेयजल इत्यादि व्यवस्था को दुरूस्त किया गया। विभाग के अधिकारी संबंधित क्षेत्रों में समस्याओं को तत्काल दूर कराने के लिए भी तत्पर नजर आए। ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व के मद्देनजर नगर निगम ने पहले से आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी थीं। महापौर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में विभिन्न कार्य कराए गए।

मुस्जिद एवं ईदगाह स्थलों के आसपास साफ-सफाई की गई। सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पानी के टैंकरों की व्यवस्था, सैनिटाइजेशन, फॉगिंग की व्यवस्था कर अन्य व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की गई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन व फॉगिंग की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा चूना इत्यादि से भी सड़कों पर डायरेक्शन मार्क किए गए। उन्होंने बताया कि बकरीद के मौके पर पशु बली दिए जाने वाले स्थानों पर टीम को मुस्तैद किया गया ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और वेस्ट का निस्तारण मौके पर तत्काल किया जा सके।

व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग के चीफ के साथ-साथ एसएफआई भी मौजूद रहे। महाप्रबंधक (जल) आनंद त्रिपाठी ने बताया कि मस्जिदों के आसपास टैंकरों के माध्यम से पानी के छिड़काव कराया गया। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में टैंकर लगाए थे ताकि आगंतुकों को समस्या ना हो। इसके अलावा मुस्लिम आबादी क्षेत्रों में पानी की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था टैंकरों के माध्यम से भी की गई। मुख्य अभियंता (निर्माण) एनके चौधरी ने बताया की गड्ढा मुक्त अभियान के तहत शहर को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है, जिसमें सर्वप्रथम त्योहार को देखकर मुस्लिम आबादी क्षेत्रों में गड्ढा मुक्त अभियान प्रमुखता से चलाया गया। साथ ही जहां टूट-फूट या मेंटेनेंस की आवश्यकता थी, वहां पर भी निर्माण विभाग द्वारा मार्गों को दुरुस्त किया गया ताकि आवागमन में किसी प्रकार की समस्या ना हो।

सिटी जोन के अंतर्गत पार्षद जाकिर सैफी के साथ निरीक्षण किया गया। ऐसे में मौके पर व्यवस्थाओं को दुरस्त कराया गया। इसी प्रकार प्रकाश विभाग ने भी अपने से संबंधित कार्यों को गंभीरता से पूरा कराया। मौके पर अधिकारियों द्वारा कार्यों की मॉनिटरिंग की गई, जिसमें जोनल प्रभारी कविनगर आशुतोष गुप्ता द्वारा मस्जिदों के आसपास सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया गया। अन्य जोनल प्रभारियों ने भी अपने-अपने जोन में मस्जिदों के आस-पास उचित व्यवस्था को संभाले रखा। सेक्टर-23 संजय नगर की मस्जिद, रजापुर, कैला भट्टा, मोरटा, सदरपुर, चांद मस्जिद, बड़ी मस्जिद पसौंडा, शहीद नगर की सुनहरी मस्जिद आदि पर नगर निगम द्वारा उचित व्यवस्थाएं कराई गई हैं।