BJP MLA गुस्से से हुए लाल इंदिरापुरम थाने में FIR दर्ज कराकर विधायक सुनील शर्मा ने कही यह बात

फिल्ममेकर ने मां काली का आपत्तिजनक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसके अलावा फिल्म के माध्यम से उन्माद और नफरत फैलाने का आरोप भी लगाया गया है। डॉक्यमेंट्री फिल्म काली की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ विधायक सुनील शर्मा ने मामला दर्ज कराया है।

गाजियाबाद। डॉक्यमेंट्री फिल्म काली को लेकर उभरा थम नहीं पाया है। अब भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने फिल्ममेकर के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि फिल्ममेकर ने मां काली का आपत्तिजनक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसके अलावा फिल्म के माध्यम से उन्माद और नफरत फैलाने का आरोप भी लगाया गया है। डॉक्यमेंट्री फिल्म काली की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ विधायक सुनील शर्मा ने मामला दर्ज कराया है।

विधायक शर्मा का कहना है कि काली मां हिंदू धर्म की प्रमुख देवी हैं। फिल्म में काली मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री को आपत्तिजनक ढंग से दिखाया गया है। विधायक सुनील शर्मा ने कहा है कि हाल ही में निर्माता लीना ने फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर जारी किया है, जिसमें काली मां बनी अभिनेत्री को आपत्तिजनक ढंग से दिखाए जाने से हिंदू धर्म की आस्था को चोट पहुंची है। इसके बाद से लोगों में काफी नाराजगी है। उधर, इंदिरापुरम सीईओ अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि विधायक की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।