गाजियाबाद में अधिवक्ता ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र स्थित राजनगर में अधिवक्ता ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शनिवार को परिजन अपने पैतृक गांव गए हुए थे, रविवार सुबह घर वापस लौटे तो घटना का पता चला। पीडि़त परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नही हो पाई है और न ही पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। घटना के वक्त युवक घर में अकेला था। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

कविनगर सीओ अवनीश कुमार ने बताया कि रविवार सुबह सूचना प्राप्त हुई कि राजनगर सेक्टर-10/82 में आशीष त्यागी (26) पुत्र राकेश त्यागी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आशीष पेशे से वकील है, जो कि गाजियाबाद कचेहरी में कार्यरत है। मृतक के पिता गाजियाबाद में प्रोपट्री डीलिंग और गांव में खेती करते है। राकेश त्यागी शनिवार रात को अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपने पैतृक गांव निवाड़ी गए हुए थे। रविवार सुबह घर वापस पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नही खुला तो उन्हें शंका हुई और उन्होंने खिड़की की जाली को तोड़कर अंदर घुसे। अंदर जाकर देखा तो बेडरुम में फोल्डिंग पर आशीष खून से लथपथ पड़ा हुआ था।

उन्होंने बताया घटनास्थल पर लाइसेंसी पिस्टल और खाली कारतूस का खोखा बरामद हुआ है। मृतक के सिर में गोली लगी हुई थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है और घटनास्थल का मुआयना कर सुबूत एकत्र किए। मृतक को मोबाइल भी कब्जे में ले लिया गया है। शायद उससे आत्महत्या के बारे में पता चल सकें। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सुसाइड करने की वजह भी स्पष्ट नहीं है। कविनगर एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि घर में बाहर से किसी अन्य व्यक्ति के घुसने की संभावनाएं नहीं लग रहीं, क्योंकि घर पूरी तरह अंदर से बंद था। मृतक के पिता ही पहले खिड़की की जाली तोड़कर अंदर घुसे थे। जो लाइसेंसी पिस्टल है, वह मृतक के पिता राकेश त्यागी के नाम पर है। मामले में जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से कोई शिकायत नही मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।