नगर निगम ने सब्जी मंडी से हटाया अतिक्रमण

सामान जब्त, अतिक्रमण कर्ताओं को चेतावनी

गाजियाबाद। नगर निगम ने मंगलवार को पुराना बस अड्डा सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क और नाले से अतिक्रमण हटाया गया। वहां सब्जी एवं फल विक्रेताओं ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था। जिन्हें खदेड़ दिया गया। साथ पुन: अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। इस बीच कुछ दुकानदारों ने हंगामा कर कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश भी की, मगर नगर निगम के प्रवर्तन दल और पुलिस ने उन्हें शांत कर दिया।

नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर से पुराना बस अड्डा सब्जी मंडी में नाले पर अतिक्रमण होने और सड़क घेरकर सब्जी विक्रेताओं द्वारा काम करने की शिकायत की गई थी। नगरायुक्त के आदेश पर बुधवार को नगर निगम के सिटी जोनल प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा के नेतृत्व में टैक्स निरीक्षक प्रभात शर्मा, अंकित एवं प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल दीपक सरन ने प्रवर्तन दल की टीम के साथ जेसीबी मशीन चलाकर नाले से अतिक्रमण हटाकर रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया। जोनल प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि सब्जी मंडी में कुछ सब्जी विक्रेता बीच रोड पर ठेली-पटरी, तख्त डालकर सब्जी बेच रहे थे। इससे मंडी में आने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी।

प्रवर्तन दल और बस अड्डा चौकी पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाकर मौके से कई ठेली-पटरी, तख्त जब्त कर गोदाम में जमा करा दिए गए। अतिक्रमण हटाने के बाद सिहानी गेट थाना प्रभारी को पत्र भी भेजा गया है कि सब्जी मंडी में दोबारा अतिक्रमण करने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करे। उधर, नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि शहर को अतिक्रमण कराने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। अतिक्रमण की वजह से शहर की सुंदरता को खराब नहीं होने दिया जाएगा। अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।