अब गाजियाबाद में चला दरोगाओ का तबादला एक्सप्रेस

-9 इंस्पेक्टरों और 11 दारोगा के तबादले

गाजियाबाद। कोर्ट की सुरक्षा से लेकर जन सूचना सैल समेत कई शाखा में इंस्पेक्टरों की तैनाती नहीं होने के चलते एसएसपी पवन कुमार ने 9 इंस्पेक्टरों को तैनात कर दिया है। वहीं,11 दारोगा के थाने और चौकी प्रभारी नियुक्त किए है। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि तबादले के तहत इंस्पेक्टरों को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इनमें इंस्पेक्टर राम रत्न सिंह को प्रभारी नयायालय सुरक्षा, इंस्पेक्टर अवधेश कुमार त्रिपाठी को प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ, आईजीआरएस, जन सूचना सैल, कृष्ण गोपाल शर्मा को प्रभारी सीसीटीएनएस, जितेंद्र कुमार तिवारी को प्रभारी चुनाव सैल, वीआईपी सैल, राघवेंद्र सिंह को क्राइम ब्रांच, विवेचना सैल, बिजेश कुमार सिंह को प्रभारी सर्विलांस सैल, सोशल मीडिया सैल, वीरेंद्र कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर वेदराम और राजेश कुमार यादव को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच में तबादला किया गया है। इनके अलावा 11 दारोगा के किए तबादला में दारोगा नीरज कुमार अत्री, उमेश चंद नैथानी,बॉबी कुमार,अमित कुमार का थाना कौशांबी, राजेंद्र प्रसाद का थाना मसूरी, राजेंद्र सिंह का यूपी-112, शिशुपाल सिंह का थाना विजयनगर, राजेश बाबू का थाना मुरादनगर, सतीश चंद्र शर्मा का थाना खोड़ा, रमेश सिंह और ट्रैफिक पुलिस के दारोगा ब्रज किशोर त्यागी को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन में तबादला किया हैं।