आईएमटी कॉलेज में आवंटन से अधिक कब्जाई जमीन

-कब्जा की गई 96 हजार वर्गमीटर का जीडीए ने मांगे 76 करोड़ रुपए

गाजियाबाद। राजनगर स्थित इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (आईएमटी) कॉलेज में आवंटन से अधिक कब्जाई जमीन के मामले में अब कीमत देनी होगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) से आवंटित जमीन से ज्यादा आईएमटी कॉलेज में कब्जा की गई लगभग 96 हजार वर्गमीटर जमीन हैं। इस पर वर्तमान में आईएमटी कॉलेज की बिल्डिंग व परिसर बना हुआ है। इस जमीन को कॉलेज द्वारा खाली भी नहीं किया गया है।जबकि जीडीए द्वारा कई बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं। बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ पूर्व पार्षद राजेंद्र त्यागी ने आईएमटी कॉलेज द्वारा आवंटन से अधिक जमीन पर कब्जा किए जाने का मामला दो साल पहले उजागर किया था। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से जांच कराने एवं जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग की गई थी।

‘जीडीए द्वारा जमीन का मामला उजागर होने के बाद इसकी पैमाईश भी कराई गई। पैमाईश में लगभग 96 हजार वर्गमीटर जमीन अधिक पर कब्जा होना पाया। इस मामले में हाईकोर्ट में आईएमटी प्रबंधन की ओर से याचिका दायर की गई थी। जीडीए के ओएसडी सुशील कुमार चौबे का कहना है कि आईएमटी की ओर से दायर की गई हाईकोर्ट में याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान जीडीए की ओर से अपना पक्ष रखा गया है। आईएमटी की हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी हैं। जीडीए की ओर से 96 हजार वर्गमीटर जमीन की कीमत मांगी गई है। आईएमटी से जमीन की 76 करोड़ रुपए कीमत देने की डिमांड की गई है। उन्होंने बताया कि आईएमटी कॉलेज या तो जमीन की 76 करोड़ रुपए कीमत दें। अन्यथा जमीन को खाली करना होगा।इसके लिए जीडीए की ओर से डिमांड पत्र भेजा जा चुका हैं। अगर जमीन की कीमत नहीं दी जाती है तो जमीन को खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी।