विशेष अभियान चलाकर ड्रग माफिया की कमर तोड़े अधिकारी: डीएम

नारको को-ऑर्डिनेशन सेंटर को लेकर डीएम ने ली बैठक
जनपद में मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान को और तेज करने की है आवश्यकता

गाजियाबाद। मादक पदार्थों के सेवन में अनेकों जिंदगियां बर्बाद होती हैं। इसलिए हमें इसकी रोकथाम के लिए सदैव सतर्क रहना होगा। स्कूल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर विशेष अभियान चलाकर ड्रग माफिया पर शिकंजा कसा जाए और नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया जाए। उक्त बातें सोमवार को जनपद में मादक पदार्थों (नारकोटिक्स) की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही को लेकर कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में नारको को-ऑर्डिनेशन सेंटर को लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा जनपद में मादक पदार्थों के अवैध निर्माण, खरीद-फरोख्त और ड्रग ट्रैफिकिंग के विरुद्ध अभियान को और तेज करने की आवश्यकता है।

पुख्ता इंटेलिजेंस इक_ा करें, बेहतर कार्ययोजना तैयार करें और फिर पूरी तैयारी के साथ बड़ी कार्रवाई करें। जो भी व्यक्ति ऐसे असामाजिक कार्य में संलिप्त पाए जाएं, उनके खिलाफ कुर्की सहित कठोरतम कार्रवाई की जाए। ड्रग माफिया के पूरे नेटवर्क के खत्म किया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों, अस्पतालों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग, बैनर, जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य जागरूकता से संबंधित जो-जो कार्य नियमानुसार किये जा सकते हैं वह किए जाए। उन्होने कहा कि स्कूलों द्वारा संचारी रोग, नशा मुक्ति, मिशन शक्ति सहित अन्य अभियानों के अन्तर्गत विद्यार्थियों से वाद विवाद, चित्रकला, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए।

साथ ही उन्हें पुरस्कृत किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन जैसे स्थानों पर जीआरपी, आरटीओ, परिवहन विभाग विशेष निगरानी रखें। ताकि जो लोग मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं, उनको पकड़ा जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विशेष अभियान चलाकर तस्करी कर रहे लोगों को पकड़ने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। जनपद में संचालित नशा मुक्ति केंद्रों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर उनमें रह रहे लोगों का वेरिफिकेशन किया जाए और चिन्हित किया जाए कि कोई व्यक्ति नशे के कारोबार में शामिल तो नहीं है।

ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि सभी दवा की दुकानों का निरीक्षण करें एवं बगैर लाइसेंस के नारकोटिक्स रखने वाले मेडिकल स्टोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। बैठक में डीसीपी निपुण अग्रवाल, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, सोशल वेलफेयर ऑफिसर समरजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।