आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवा करते थे मोटी कमाई, 6 गिरफ्तार

गाजियाबाद। आईपीएल मैच में मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले 6 सटोरियों को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, 83 हजार रुपए बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी पिछले काफी समय से आईपीएल मैच में मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे। आरोपी मोबाइल पर लोगों से प्रति ओवर की बेट लेते थे और ऑनलाइन ऐप्स पर ट्रांसफर करते थे। इस दौरान उन्हें मोटा कमीशन बच जाता था। आरोपी काफी समय से इस काम को कर रहे थे।

हरसांव पुलिस लाइन में शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान डीसीपी (नगर) निपुण अग्रवाल ने एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव की मौजूदगी में बताया कि पिछले काफी समय से आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके लिए कविनगर थाना प्रभारी अमित कुमार की टीम को लगाया गया। आईपीएल क्रिकेट मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगवानें की शिकायतों के संबंध में गठित टीम द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। शुक्रवार रात को ऑनलाइन सट्टा लगवाते हुए तथा सट्टेबाजी में प्रयुक्त होने वाले 8 मोबाइल व 83 हजार रुपए के साथ शास्त्री नगर नगर से विपिन लथुरा पुत्र बलदेवराज लथुरा निवासी नेहरुनगर, दिनेश कुमार गोयल उर्फ धन्नू पुत्र स्व: राजेन्द्र प्रसाद निवासी पंचवटी, अनिल चौधरी पुत्र स्व: चौधरी पदम सिंह, सौरभ धींगरा पुत्र स्व: सतीश धींगरा निवासी श्रीराम अपार्टमेंट, गौरव यादव पुत्र उदल सिंह यादव निवासी महार विहार विजय नगर एवं प्रिन्स् चौधरी पुत्र पदम चौधरी निवासी जटवाडा को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए आरोपी आईपीएल मैचों में हार जीत की बाजी लगवाकर लोगों का पैसा सट्टे में लगवाकर कई कई गुना मुनाफा कमवाते थे और इससे मिलने वाले कमीशन से खुद भी मौज-मस्ती करते थे। उन्होंने बताया आरोपी मोबाइल पर लोगों से प्रति ओवर की बेट लेते थे और ऑनलाइन ऐप्स पर ट्रांसफर करते थे। इस दौरान उन्हें मोटा कमीशन मिलता था। जो कि पिछले काफी समय से आईपीएल मैच में सट्टा खिलवाने का काम कर रहे थे।