अरुणाचल मार्का की शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से नगर निकाय चुनाव करवाने के लिए आबकारी विभाग पूरी तरह सजग और मुस्तैद हैं। जिसके लिए आबकारी विभाग की टीम दिल्ली बॉर्डर, हाईवे, ढाबों एवं शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश देकर लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने अरुणाचल मार्का की शराब नंदग्राम क्षेत्र में सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो क्षेत्र में लाइसेंसी दुकान बंद होने के बाद दोगुने दामों में बेचता था।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गए आदेश के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह आबकारी निरीक्षक अभय दीप सिंह एवं थाना नंदग्राम पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नूर नगर, राजनगर एक्सटेंशन, सिक्रोड, सिहानी, सेवा नगर, रेत मंडी, घूकना आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान रेत मंडी कट झुग्गी झोपड़ी के पास अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे निशान पुत्र संतलाल निवासी नन्दग्राम को गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से 55 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमियो व्हिस्की सभी अरुणाचल मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ थाना नन्दग्राम में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया जिले में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, परिवहन के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आबकारी विभाग की टीम लगातार दबिश एवं चेकिंग के साथ-साथ शराब की दुकानों बार, रेस्टोरेंट पर भी निरीक्षण कर रही है।