कोरोना के खिलाफ 29 अगस्त को साईकिल रैली एवं मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन

-रोटरी डिस्ट्रिक्ट के सदस्य रैली में नागरिकों को करेंगे जागरूक

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की संभवित तीसरी लहर से बचाव एवं नागरिकों में जागरूकता के उद्देश्य से
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 द्वारा 29 अगस्त को साईकिल रैली एवं मेगा हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया जाएगा। गुरूवार को राकेश मार्ग में प्रेसवार्ता के दौरान डिस्ट्रिक्ट गर्वनर अशोक अग्रवाल ने पूर्व गर्वनर जेके गौड, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर एडमिनिस्टे्रशन रवि बाली, डिस्ट्रिक्ट चेयर डॉ. धीरज कुमार भार्गव, ट्रैजरर सुरेंद्र शर्मा, सेक्रेटरी डॉ. राजीव गोयल की मौजूदगी में बताया कि 29 अगस्त को गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्धनगर, सोनीपत, कुंडली, गनौर, ईस्ट एवं नार्थ दिल्ली में मेगा हेल्थ चिक्तिसा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर में पैथोलॉजी टेस्ट, आईज एंड डेंटल चेकअप, ब्लड डोनेशन, मेमोग्राफी, कैंसर स्क्रिीनिंग, ब्लड प्रेशर, इसीजी, बोन मिनरल डेंसिटी अेस्ट, डाइबिटिक रेटिना स्क्रीनिंग आदि की निशुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने बताया चिक्तिसा शिविर का उद्देश्य है कि शिविर में करीब 50 हजार से अधिक लोगों का निशुल्क जांच करना है। जो कि 100 स्थानों पर शिविर आयोजित किया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट गर्वनर ने बताया इसी के साथ कविनगर रामलीला मैदान से कोरोना के खिलाफ नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से साईकिल रैली भी निकाली जाएगी। साईकिल रैली के माध्यम से शहरी एवं देहात क्षेत्र में नागरिकों को कोरोना एवं वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जाएगा। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 द्वारा रोटरी डे के दिन 1 हजार टीबी ग्रसित बच्चों को गोद लिया जाएगा और साहिबाबाद गांव के सेंटर पर टीबी से ग्रसित 50 बच्चों को निशुल्क न्युट्रिशन फूड भी बांटा जाएगा।

डिस्ट्रिक्ट चेयर डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया साईकिल रैली का उद्देश्य है कि कोरोना संक्रमण की संभवित तीसरी लहर से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करना है। कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन एकमात्र हथियार है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। मगर देहात क्षेत्र में जागरूकता के आभाव में वैक्सीनेशन में तेजी नही आ रही है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी नागरिकों को जागरूक करने का कार्य रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 द्वारा किया जा रहा है। पूर्व में निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया था, जिसमें हजारों लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया था। मेगा हेल्थ शिविर के बाद वैक्सीनेशन कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।