लेखपाल का गाजियाबाद से प्रेम, नहीं छोडऩा चाहते मलाईदार कार्यक्षेत्र

गाजियाबाद। गाजियाबाद सदर क्षेत्र में डयूटी करने को कुछ लेखपाल काफी लालायित रहते हैं। एक से दूसरी तहसील में भेजे जाने के बावजूद एक लेखपाल का मन सिर्फ गाजियाबाद सदर क्षेत्र में लगा है। पहले लोनी फिर मोदीनगर भेजे जाने के बाद वह पुन: गाजियाबाद में आ गए हैं और मौके पर सिहानी क्षेत्र का कार्यभार संभाल रहे है। चर्चा है कि इसके लिए एक केंद्रीय मंत्री की सिफारिश भी लगवाई गई है। लेखपाल के गाजियाबाद प्रेम की तहसील विभाग में खूब चर्चा हो रही है। दरअसल तहसील सदर की पोस्टिंग को लेखपालों के हिसाब से मलाईदार माना जाता है। तहसील सदर में संभवत: खूब मलाई मिलती है। नतीजन लेखपालों का मन इस क्षेत्र को छोडऩे का नहीं करता।
व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में बरसों से जमे लेखपालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया था। जिनमें कुछ लेखपाल दोबारा अपनी पोस्टिंग पूर्व के क्षेत्रों में करना चाहते है। मगर इस प्रयास में एक पटवारी ने बाजी मारकर कामयाबी हासिल की। पहुंच के बल पर पूर्व में भी ये लेखपाल शहरी क्षेत्र में तैनाती पाने में सफल होते रहे हैं। शासन का स्पष्ट आदेश है कि एक ही क्षेत्र में जमे लेखपालों को हटा दिया जाए। आदेश का अनुपालन दिखाने के लिए खानापूर्ति के लिए दूसरी तहसीलों में अक्सर लेखपालों को भेज दिया जाता है, मगर कुछ दिनों के बाद उनकी वापसी सामान्य बात है। शासन का मानना है कि शहरी क्षेत्र में लंबे समय से तैनात लेखपाल वहां की भूमि के बढ़ते मूल्यों को देखकर, राजस्व अभिलेखों में कूट रचना कर खुद को तथा अपने संबंधियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का प्रयास करते हैं, जिससे शासन को आर्थिक क्षति होती है बल्कि जनसाधारण को तमाम प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन ने अगस्त माह में करीब एक दर्जन से अधिक लेखपालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया था, जिनमें राम सिंह बिरदी का नाम भी शामिल था। बिरदी को लोनी से मोदीनगर भेजा गया था, मगर वह पुन: गाजियाबाद में डयूटी लगवाने में सफल हो गए हैं। दरअसल तहसील सदर मुआवजाधारी लोगों का क्षेत्र होने के चलते किसी भी कार्य को करने से पूर्व लेखपाल को नजराना-शुकराना मिल जाता है, जिससे उनकी आमदनी वेतन से अलग होती रहती है। चर्चा है कि लेखपाल ने गाजियाबाद सदर क्षेत्र के कुछ कार्य पूर्व में ही एडवांस में ले रखे हैं, जिन कार्यो को पूरा करने के लिए वापस तहसील सदर में आने में सफल हो गए हैं।