अवैध शराब पर नकेल: अवैध रूप से कर रहा था तस्करी, गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में शराब की अवैध सप्लाई व अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग कमर कसे हुए है। जहां भी सूचना मिलती है, तत्काल कार्रवाई करने से नही चूक रहा है। दरअसल शराब माफियाओं पर नकेल कसने की आबकारी विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। शराबमाफियाओं के खिलाफ नकेल कसते हुए उन्हें पकड़कर कई नकेल लगाए गए हैं। आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार दबिश एवं चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बिक्री कर रहे तस्कर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पाण्डेय मय आबकारी स्टॉफ एवं खोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थल शंकर विहार, खोड़ा कॉलोनी में छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की। दबिश के दौरान नहर की पटरी संगम पार्क क्षेत्र में तस्कर दीपक पुत्र तिलक निवासी-सेक्टर 23 संजयनगर को अवैध रूप से शराब की बिक्री करते हुए 40 पौवे मिस इंडिया फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया पकड़ा गया तस्कर शातिर किस्म का है, जो कि शराब की दुकानों से शराब खरीदकर उसे एकत्रित करता था। फिर दुकान बंद होने के बाद उसी शराब को मंहगे दामों मे बेचकर मोटा मुनाफा कमाने का काम करता था। जिसके खिलाफ खोड़ा थाने में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।