गाजियाबाद में पीसीएस की 14 को होगी 40 केंद्रों पर परीक्षा

नकल विहीन परीक्षा कराएं संपन्न, लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डॉ. रामजी मौर्य

गाजियाबाद। जिले में आगामी 14 मई रविवार को 40 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में पीसीएस की परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज के सदस्य डॉ. रामजी मौर्य एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त किए गए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, पुलिस, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, डाकघर, कोषागार के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आयोग के सदस्य रामजी मौर्य ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से नकलविहीन परीक्षा कराई जाए। जिलाधिकारी ने आयोग के सदस्य को अवगत कराया कि जिले में कुल 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन परीक्षा केंद्रों में तीन राजकीय, 21 अशासकीय सहायता प्राप्त व 16 वित्तविहीन शिक्षण संस्थाएं हैं। डिबार विद्यालय को परीक्षा केंद्र नहीं निर्धारित किया गया है। कोई भी परीक्षा केंद्र नया नहीं है। इनमें पूर्व में भी हुई परीक्षाओं के केंद्र बनते रहे है। परीक्षा के लिए 18661 परीक्षार्थी पंजीकृत है। जनपद के 40 परीक्षा केंद्रों को चार जोन,14 सेक्टर में बांटा गया है।इनमें जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। वहीं, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक  स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन कराने के लिए सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, पुलिस अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक बीते 9 मई को आयोग के प्रतिनिधि की अध्यक्षता में की गई थी।


जिलाधिकारी ने परीक्षा के लिए नियुक्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वह आदेशों का अनुपालन सख्ती से सुनिश्चित करें। आवंटित परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। आगामी 14 मई रविवार को परीक्षा प्रथम पाली में सुबह साढ़े 9 बजे से 11:30 बजे तक व द्वितीय पाली दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होगी। आयोग के सदस्य डॉ.रामजी मौर्य ने बैठक में उपस्थित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि कोषागार से प्राप्त सील्ड पैकेट को केंद्र पर नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक दोनों की उपस्थिति में ही स्वयं प्राप्त करे हुए फोटोग्राफ जरूर लें। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन मान्य नहीं होगा। इसके लिए एक क्लाक रूम की व्यवस्था करते हुए मोबाइल परीक्षा होने तक वहां जमा रहेंगे। अगर किसी शिक्षक, कर्मचारी व अन्य के पास मोबाइल पाया जाता है तो इसके लिए पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी, केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे। इनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर नियुक्त सभी अधिकारी व केंद्र व्यवस्थापक,शिक्षक,कर्मचारियों के पास पहचान पत्र होना आवश्यक है। कोई भी शिक्षक,कर्मचारी बगैर आई कार्ड के परीक्षा केंद्र पर उपस्थित न होने पाए। आई कार्ड को गले में टांगे या कैचर के साथ शर्ट की जेब पर लगा हो। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस व शिक्षा विभाग, कोषागार, डाकघर विभाग के अधिकारियों एवं