नेहरू वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों को मिली सफलता

गाजियाबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं के परिणाम घोषित कर दिया। इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 21,86,940 छात्र शामिल हुए थे, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12 फीसदी रहा है। नेहरू वर्ल्ड स्कूल का परिणाम इस बार शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के विद्यार्थियों ने 19वीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया। स्कूल में वेदास्तव मिश्रा ने सर्वाधिक प्रतिशत 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उसी का अनुसरण करते हुए आरव मलिक ने भी 98.2 और पार्थ अग्रवाल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कुल 105 विद्यार्थियों में से 39 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल का कुल औसत 85.4 प्रतिशत परिणाम रहा। निदेशक अरुणाभ सिंह ने 10वीं के परिणाम शत-प्रतिशत आने वाले स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी।

परीक्षा परिणाम -100 प्रतिशत
-वेदास्तव मिश्रा 98.4 प्रतिशत
-आरव मलिक 98.2 प्रतिशत
-प्रार्थ अग्रवाल 98 प्रतिशत