कोरोना काल में खूब टल्ली हुए गाजियाबाद के लोग

-20 दिन में 124 करोड़ की शराब पी गये शौकीन

गाजियाबाद। जनपद में लॉकडाउन के बावजूद शराब की खरीदारी में कोई कमी नहीं आई है। मई में नागरिकों ने जमकर शराब गटकी। लॉकडाउन के कारण और 11 दिन तक शराब की दुकानें बंद होने के बाद भी जिले में मई में रिकॉर्ड तोड़ 124 करोड़ रुपए की शराब लोग पी गए। खास बात यह है कि इसमें करीब 64 करोड़ रुपए की अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जिले में लॉकडाउन के चलते शराब की खूब कालाबाजारी हुई है। हालांकि अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने के बाद 87 लोगों की मौत होने पर मजिस्ट्रेट और आबकारी निरीक्षक लगातार शराब का स्टॉक चेक करने के साथ अवैध शराब की चेकिंग कर रहे है। मगर अवैध शराब इक्का-दुक्का क्षेत्रों में ही पकड़ी जा सकी है। जिले में कुल 507 शराब की दुकान हैं। इनमें 133 विदेशी और 205 देशी शराब,127 बीयर और 42 मॉडल शॉप हैं। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में मई माह में करीब 124 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है। इनमें करीब 64 करोड़ रुपए की अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई। प्रदेश सरकार को राजस्व के रूप में 124 करोड़ रुपए शराब की बिक्री से मिला है। मई माह में जबकि 11 दिन तक शराब की दुकानें बंद रही। लॉकडाउन होने के बाद भी शराब की बिक्री में गिरावट नहीं आई है। आबकारी अधिकारी का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा शराब की दुकानों को बंद करने संबंधी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। इसलिए अब नियमित रूप से दुकानें खोली जा रही हैं। अवैध शराब एवं तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही हैं। ताकि जिले में किसी भी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी न होने पाए। दुकानों की अब लगातार चेकिंग की जा रही हैं।