शहर में 65 फीसदी नालों की सफाई का काम पूरा

-नगरायुक्त ने पार्षदों के साथ किया निरीक्षण

गाजियाबाद। शहर में मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने युद्धस्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। छोटे-बड़े नालों की साफ-सफाई का काम तेज हो गया है। सफाई कार्य का बुधवार को नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शहर के लगभग 65 फीसद नालों की सफाई हो चुकी है। उधर, कैला भट्टा के जनरल स्कूल के सामने ईदगाह के पास नगर निगम ठेकेदार द्वारा कूड़े के टैंपू खड़े करने का मामला सामने आने के बाद नगरायुक्त ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने पार्षद सिमरन मलिक एवं जाकिर अली सैफी की मौजूदगी में वहां का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द टैंपों हटाने के साथ कूड़े का निस्तारण कराया जाएगा। नगरायुक्त महेंद्र सिंह ने अपर नगरायुक्त शिवपूजन यादव, एसबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन, सिटी जोनल प्रभारी सुधीर शर्मा के साथ मौके पर निरीक्षण किया। नगरायुक्त ने कहा कि शहर के नालों की सफाई में क्षेत्र के पार्षदों का अनुभव भी काम आ रहा है। उन्होंने लालकुआं, दौलतपुरा, नंदग्राम, पीएपी चौक, कैला भट्टा, जटवाड़ा आदि क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था एवं नालों की सफाई का जायजा लिया। बाहरी नालों के साथ जुडऩे वाले अंदर के नालों का निरीक्षण किया। पार्षद हिमांशु लव, पार्षद विनोद, सिमरन मलिक, जाकिर अली सैफी के वार्ड क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान लोगों ने नगरायुक्त को नालों की सफाई को लेकर सुझाव भी दिए। ताकि शहर में जलभराव न हो सके। नगर निगम द्वारा शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की श्रेणीवार सफाई कराई जा रही है। इसमें येलो श्रेणी के वार्डों की जिम्मेदारी भी अधिकारियों को सौंपी गई हैं। नगरायुक्त को पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द इनका निस्तारण कराया जाएगा। इसमें भाटिया मोड़ और कोट गांव में कूड़ा डलावघर को साफ किया गया। बरसात में शहर में जलभराव न हो सके। इसलिए 75 स्थान चिन्हित किए गए हैं।