गांवों की हालत जानने फील्ड में निकलेंगे अफसर

ग्रेनो प्राधिकरण की नई पहल से लाभान्वित होंगे ग्रामीण

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधीन गांवों की हालत का जायजा लेने के लिए अधिकारी अब फील्ड में निकलेंगे। वह मौका-मुआयना कर विकास कार्यों की स्थिति जांचने के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे। ग्रामीण सीधे अधिकारी को अपना दुख-दर्द बता सकेंगे। विकास प्राधिकरण की इस पहल से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। ग्रेनो प्राधिकरण ने अधिकारियों के भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने अपने अधीन गांवों की हालत सुधारने के प्रयास आरंभ कर दिए हैं। जिन गांवों में कार्य हो चुके हैं, वहां अधिकारी निरीक्षण करने जाएंगे। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारी 3 जून यानि गुरुवार को ग्राम सादुल्लापुर, खेड़ी, डेयरी मच्छा, कैलाशपुर, मुबारकपुर व रामपुर फतेहपुर का भ्रमण करेंगे। 4 जून को सुनपुरा, आमका, खैरपुर गुर्जर, राजपुर, रामपुर माजरा, 5 जून को दाउदपुर, बाघपुर, गुलिस्तानपुर, अमीनाबाद, भोला रावल, रिछपाल गढ़ी का भ्रमण करेंगे। इसी क्रम में 6 जनू को बल्ला की मड़ैया, हतेवा, खेरली हाफिजपुर, पचायतन इनायतपुर, रिठौरी, 7 जून को नटो की मढ़ैया, ईशेपुर, खोदना भूड़ा, पलता खेड़ा, रायपुर बांगर, 8 जून को डाबरा, जानीपुरा, खोदना कला, पीपला सूरत, रोशनपुर और 9 जून को बिसायच उर्फ बरसात, झालड़ा, खोदना खुर्द, पोवारी व रोजा जलालपुर का भ्रमण करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जाएगा। सामने आई समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कराने की कोशिश की जाएगी।