इंदिरापुरम में ऑक्सीजन प्रदाता पौधों का रोपण

गाजियाबाद। स्व. ब्रजमोहन कांकरिया की स्मृति में वैश्य अग्रवाल परिवार ने आर्य समाज इंदिरापुरम में पौधरोपण किया। इस दौरान ऑक्सीजन प्रदाता पौधे रोपित किए गए। जिनमें पीपल, इमली, बढ़, अशोक, कदम, बेलपत्र जैसे पौधे शामिल थे। वक्ताओं ने रोपित पौधों की देखभाल पर भी जोर दिया वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है। पर्यावरण संतुलन के लिए हरियाली को बढ़ावा देने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। पौधरोपण के जरिए संदेश दिया गया कि वृक्ष है तो जीवन है।

इस अवसर पर वैश्य अग्रवाल परिवार के अध्यक्ष महानंद अग्रवाल, महासचिव प्रदीप आर्य, कोषाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, राकेश आर्य, मनोज गर्ग, आर्य समाज के मंत्री दिग्विजय सिंह, कोषाध्यक्ष हर्ष भाटिया, आर.पी. सिंह, जय प्रकश आर्य, असीम जायसवाल, गोपाल कृष्ण अस्थाना, महिला प्रकोष्ठ की प्रधान मीरा आर्य, मंत्री सविता सिंह, कोषाध्यक्ष अनिता गुप्ता, उप-प्रधाना सुशीला आर्य, शशि मल्हन, अनु श्री खरबंदा, प्रज्ञा आर्य, निशा गर्ग, अजय आर्य, शालू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।