खेल को खेल की भावना से खेलें खिलाड़ी, होगी जीत निश्चित: अक्षत गोयल

-5 दिवसीय आरकेजीआईटीएम प्रीमियर लीग-2021 (आरपीएल-2021) का समापन

गाजियाबाद। खेलों को अनुशासन खेल की भावना से खेलना आवश्यक है। इसी पर शारीरिक मानसिक विकास निर्भर है। खेलों के प्रति बच्चों की रूचि बढ़े। उन्होंने कहा खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। यह बातें सोमवार को मेरठ रोड़ स्थित राजकुमार गोयल इन्सट्रीटयूट ऑफ मैनेजमेन्ट कालेज (आरकेजीआईटी) में 5 दिवसीय आरकेजीआईटीएम प्रीमियर लीग-2021 (आरपीएल-2021) के समापन परे दिनेश कुमार गोयल, सदस्य विधान परिषद/चेयरमैन आरकेजीआईटी एवं वाईस चेयरमैन अक्षत गोयल ने संयुक्त रूप से विजेताओं को पृरूस्कृत करते हुए अपने बयान में संयुक्त रूप से कहीं। आरपीएल-2021 की इस प्रतियोगिता में बीटेक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के बीच कडा मुकाबला हुआ। जिसमें तृतीय वर्ष की टीम विजेता रही। कालेज के वाईस चेयरमैन अक्षत गोयल एवं डायरेक्टर राकेश गोयल ने विजयी टीम के कप्तान हर्षित सिंह एवं रनरअप विनित तोमर टीम के कप्तान को ट्राफी भेंट कर बधाई दी। अक्षत गोयल ने कहा खेल में भी कॅरियर को संवारा जा सकता है। खिलाडिय़ों से कहा वे मैदान पर दूसरे खिलाड़ी को अपना दोस्त समझें। खेल के दौरान प्रतिस्पर्धा की भावना केवल मैदान पर ही होना चाहिए। इस मौके पर डा0 लक्ष्मण प्रसाद ग्रुप एडवाईजर, डा0 डीके चौहान ग्रुप डायरेक्टर, डा0 राकेश गोयल डायरेक्टर, डा0 मनोरमा शर्मा डीन प्रोफेसर, डा0 जे0पी0नवानी चीफ प्राक्टर आदि फैक्लटी मैम्बर उपस्थित रहेें।