जीडीए ने अवैध कॉलोनी में चलाया बुलडोजर

गाजियाबाद। अवैध कॉलोनियों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की सख्ती जारी है। जीडीए की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को फिर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-3 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह के मुताबिक संजय नगर से सटी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के पास बसंत कुंज गुलधर-2 में लगभग 25 बीघा जमीन पर अनाधिकृत कॉलोनी काटी जा रही थी। वहां पर कमरे, भूखंडों की चारदीवारी, पिलर आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।

प्रवर्तन जोन-3 के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने अवर अभियंता नरेंद्र कुमार मार्केंडेय, सत्यप्रकाश यादव, राजेंद्र कुमार शर्मा, जीडीए पुलिस एवं मधुबन-बापूधाम पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। ओएसडी गुंजा सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध निर्माण एवं कॉलोनी नहीं काटने दी जाएगी। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

सहायक अभियंता आरके सिंह ने बताया कि शिवानंद सिंह पुत्र बलराम सिंह द्वारा न्यू फ्रेंंड्स कॉलोनी 40 फुटा रोड पर सीमेंट, रोड़ी, बदरपुर सामग्री सप्लाई के लिए भूतल के अगले भाग में अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर लिया गया। इन दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। वहीं, पूर्व पार्षद नरेंद्र चौधरी द्वारा गुलधर स्टेशन के सामने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की तरफ बसंत कुंज गुलधर-2 पर करीब 25 बीघा जमीन में अनाधिकृत कॉलोनी विकसित की जा रही है। इसमें कमरे, मकान बनाने के लिए खड़े किए गए पिलर, बाउंड्रीवाल, खंबे, सड़क आदि को ध्वस्त किया गया।