सेवा और सुरक्षा का संकल्प लेकर पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा

-कांवडिय़ों की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा रखें ख्याल: डीएम
-डीएम-एसएसपी ने मोदीनगर में संभ्रात लोगों के साथ की बैठक

गाजियाबाद। शिवभक्तों की सेवा और सुरक्षा का संकल्प लेते हुए गुरुवार से पुलिस-प्रशासन ने कांवड़ की कमान संभाल ली। श्रावण मास महाशिविरात्रि पर्व के मद्देनजर कांवड़ यात्रा का गुरूवार से शुरूआत हो गई। ऐसे में जिला प्रशासन-पुलिस ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी जहां अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहेंगे। वहीं,कांवडिय़ों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फूल पु्रफ प्लान तैयार किया गया है। गुरूवार को मोदीनगर स्थित स्पाइस गार्डन में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं एसएसपी मुनिराज जी. ने एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा, एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, एसडीएम शुभांगी शुक्ला,सीओ सुनील कुमार सिंह आदि अधिकारियों की मौजूदगी में कांवड़ यात्रा को लेकर क्षेत्र के संभ्रात लोगों एवं कांवड़ यात्रा के दौरान शिविर लगाने वाले संचालकों के साथ बैठक की।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा सुरक्षापूर्ण तरीके से संपन्न कराई जानी है। इसमें आप सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने नगर पालिका परिषद, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी, जल निगम आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवडिय़ों की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य सभी तैयारियां समन्वय बनाकर अधिकारी पूरी कर लें। डीएम एवं एसएसपी मुनिराज जी ने संभ्रात लोगों से उनकी समस्याएं सुनी। उनकी बात सुनने के बाद अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा की शुरूआत होने के चलते प्रशासन-पुलिस की ओर से जिले को 4 सुपर जोन और 20 सेक्टर में बांटा गया है। वहीं,सीसीटीवी कैमरों के अलावा वॉच टॉवर भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा 4 कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं।

कांवड़ यात्रा के चलते भारी वाहन प्रतिबंध
कांवड़ यात्रा शुरू होने के चलते कल यानि कि आज रात 12 बजे के बाद भारी वाहन शहर की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे। टै्रफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया हैं। भारी वाहनों की शहर में आज रात से आवाजाही रोक दी जाएगी। वहीं,रूट डायवर्जन होने से जिले में 2 हजार से ज्यादा उद्योगों को दिक्कत होगी। मेरठ रोड, मोहननगर व साहिबाबाद साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र में सबसे ज्यादा परेशानी होगी। कांवड़ यात्रा के कारण जीटी रोड और वजीराबाद रोड पर काम रुक जाएगा। जीटी रोड पर दो स्थानों पर सीसी रोड का निर्माण हिंडन रिवर मेट्रो और राजेंद्र नगर मेट्रो के पास किया जा रहा है। कांवड़ मार्ग पर खराब विद्युत लाइटों एवं खंभों का काम भी आज से शुरू होगा। वहीं,कांवडि़ए करीब एक किलोमीटर चलकर ही शिवभक्त मंदिर में जलाभिषेक कर सकेंगे। सिद्वपीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर से लेकर कांवड़ शिविरों तक गंगाजल की आपूर्ति नगर निगम द्वारा की जाएगी।