सर्राफा व्यापारी के हत्यारोपियों से पुलिस की मुठभेड़, घायल समेत तीन बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में पिछले 6 माह पूर्व लूट के दौरान सर्राफा व्यापारी की हत्या मामले में मंगलवार दोपहर एसओजी ग्रामीण एवं थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायजल बदमाश को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने बताया गत 14 अक्तूबर 2021 को लोनी थाना क्षेत्र की पूजा कॉलोनी मंगल बाजार कॉलोनी में परी ज्वैलर्स दुकान पर बैठे व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हत्या से पूर्व बदमाशों ने लूट का प्रयास किया था। विरोध करने पर गोली मारकर बदमाश फरार हो गए थे। मंगलवार दोपहर को मुखबिर से सूचना मिली की सर्राफा व्यापारी हत्या मामले में फरार बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आवास-विकास मंडोला रोड की ओर आने वाले है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी ग्रामीण एवं थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस टीम को चेकिंग के लिए लगाया गया। आवास-विकास मंडोला रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर टीम ने स्कूटी सवार तीन युवकों को रूकने का इशारा किया।

पुलिस को देख युवक पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने टीम जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो पैर में गोली लगने से साहिल उर्फ पांडा निवासी गांव सुल्तानपुरी दिल्ली घायल होकर गिर गया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहींं गिरोह के दो साथी बब्बू उर्फ फरहान अंसारी और तहसीम निवासी लोनी को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से तमंचा, कारतूस व स्कूटी बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने लूट का विरोध करने पर पूजा ज्वैलर्स के मालिक की गोली मारकर हत्या करने की बात कहीं।

आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पकड़े गये आरोपी शातिर किस्म के है, जिन्होंने क्षेत्र में अपना दहशत फैलाने के इरादे से लूट एवं हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी दिल्ली-एनसीआर में दो दर्जन से अधिक लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है।