सीवर सफाई मित्रों को पीपीई किट वितरण कर दी गई ट्रेनिंग

-उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्टिफिकेट देकर किया सम्मन्नित
-जितना जरूरी सफाई उतना ही अधिक जरूरी सफाईकर्मियों की सुरक्षा: आनंद कुमार त्रिपाठी

गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को सीवर सफाई मित्रों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सफाई मित्रों को कार्य किस प्रकार करना है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सफाई के साथ-साथ अपना ध्यान किस प्रकार रखना है इसके बारे में भी वार्ता की गई। साथ ही ट्रेनिंग दी गई कि आप पीपीई किट पहनकर ही सीवर सफाई का कार्य करें। जिससे कि आपको किसी प्रकार की हानि ना हो इसके अलावा कई योजनाएं भी सीवर सफाई मित्रों के साथ साझा की।

महाप्रबंधक जल आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शहर में सफलतापूर्वक सीवर सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जितना जरूरी सफाई है। उतना ही अधिक जरूरी सफाई करने वालों की सुरक्षा है। जिसके लिए प्रॉपर ट्रेनिंग दी गई। साथ ही इक्विपमेंट का अत्यधिक इस्तेमाल के लिए कहा गया। इक्विपमेंट का इस्तेमाल किस प्रकार किया जाना है इसके बारे में भी जानकारी दी गई। ट्रेनिंग के दौरान सभी जोन के सीवर सफाई मित्र उपस्थित रहे। महाप्रबंधक जल ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए सर्टिफिकेट की व्यवस्था कराई गई है। जिससे शहर में बेहतर कार्य टीम द्वारा की जा सके।

आने वाली समस्याओं पर सीवर सफाई मित्रों ने की चर्चा
कार्यक्रम में सीवर सफाई मित्रों के साथ इक्विपमेंट इस्तेमाल तथा इक्विपमेंट को खरीदने के लिए लोन की व्यवस्था के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। उनको किस प्रकार की समस्या कार्य करने में आती हैं या पहले से अब वर्तमान में सीवर सफाई योजनाओं में कितना बदलाव है, सीवर सफाई मित्रों द्वारा बारी बारी से अपना वक्तव्य सभी के सामने रखा गया इक्विपमेंट्स से होने वाली सुविधा के बारे में भी बताया गया और शहर में कम समय में जल्द कार्य होने की कार्यशैली पर भी जानकारी दी गई। टीम को लोन के बारे में भी जानकारी दी गई कि किस प्रकार इक्विपमेंट खरीदने के लिए कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध हो सकता है। समूह में भी मशीन के लिए लोन की व्यवस्था कम ब्याज दर पर हो सकती है। जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपने निजी कार्य को भी प्रारंभ कर सकता है और शहर को स्वच्छ और सुविधाजनक सफाई में सहयोग कर सकता है।

एसबीएम की टीम के सहयोग से उपस्थित सीवर सफाई मित्रों को पीपीई किट वितरित कराई गई। साथ ही उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। बेहतर कार्य के लिए महाप्रबंधक जल द्वारा सभी को मोटिवेट करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम मेंं एसबीएम टीम से सूरज तथा सुयश के द्वारा सहयोग किया गया। मौके पर अधिशासी अभियंता योगेंद्र यादव, अवर अभियंता सोमेंद्र तथा अजय सहायक अभियंता आस कुमार तथा ओम प्रकाश के अलावा जलकल विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।