निर्विरोध बने अध्यक्ष महिपाल सिंह चौहान, शपथ ग्रहण समारोह

इंडस्ट्री एसोसिएशन में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त कर लिखी जाएगी विकास की गाथा: महिपाल सिंह चौहान

गाजियाबाद। आनंद इंडस्ट्रियल स्टेट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का चुनाव हुआ निर्विरोध जिसमें अध्यक्ष महिपाल सिंह चौहान तथा महासचिव पीएस. राघव और कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता का हुआ शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आईटीएस कॉलेज मोहन नगर में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने शिरकत की। पूर्व पार्षद विजय मोहन और विजेंद्र सिंह चौहान एसपी सिंह, रविंद्र डबास सहित पूर्व अध्यक्ष राजू पंचाल राधे श्याम शुक्ला आदि लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान पहुंचे अतिथियों का माला पहना तथा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। मंच का संचालन तेज बहादुर सिंह ने किया।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनिवास पहलवान द्वारा की गई। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने निर्विरोध बने अध्यक्ष महिपाल चौहान तथा उनके टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आनंद औद्योगिक क्षेत्र में संचालित इकाइयों में होने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए महिपाल सिंह चौहान की टीम सक्षम है। यदि कोई भारी समस्या उत्पन्न होती है। तो वह हमसे मिलकर उसका समाधान करा सकते हैं। निर्विरोध बने अध्यक्ष महिपाल सिंह चौहान ने मंच के माध्यम से भ्रष्टाचारियों को ललकारते हुए कहा इंडस्ट्री एसोसिएशन में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त कर नई इबादत लिखूंगा और मैं अपने उद्योग बंधुओं के सहयोग का आभारी हूं।

उन्होंने मुझ पर भरोसा जताकर इतनी बड़ी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर डाली है। उसका निर्वहन करने के लिए सही दिशा में कार्य करता रहूंगा। आनंद इंडस्ट्रियल स्टेट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की समस्याओं का समाधान के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे। कार्यक्रम में जय भारद्वाज, पवन गर्ग, योगेश भार्गव, गौरव मल्होत्रा, अशोक अग्रवाल, नरेश बालियान, शैलेंद्र, रमेश आदि लोग शामिल रहे।