अवैध शराब पर रोक, आबकारी विभाग ने चलाया विशेष अभियान

-दिल्ली से शराब लाकर त्योहार सीजन में खपाने की थी तैयारी, गिरफ्तार

गाजियाबाद। अगामी त्योहार दशहरा व दीपावली मनाने की घर-घर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इन त्योहारों का मजा अवैध शराब कहीं किरकिरा न कर दें, इसको लेकर आबकारी विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग द्वारा जनपद मेें विशेष प्रवर्तन अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत आबकारी व पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी एवं दबिश कर कार्रवाई कर रही है। दरअसल त्योहार के चलते शराब तस्कर भी अवैध शराब का कारोबार करने के लिए बाहरी राज्यों से सस्ती शराब लाकर एकत्रित करना शुरु कर देते है। जिसे वह त्योहारों पर खपाने का काम करते है। भले ही दिवाली को एक माह शेष बचा हो। लेकिन आबकारी विभाग ने शराब तस्करों पर कार्रवाई के लिए अभी से ही रणनीति तैयार कर ली है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली से सस्ती शराब लाकर उसे दशहरा और दिवाली में बेचने के लिए शराब को स्टॉक कर रहा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा मंगलवार को थाना लोनी बॉर्डर अंतर्गत बेहटा हाजीपुर, राहुल गार्डन, नहर रोड, तिलक राम कॉलोनी, न्यू रामप्रस्थ विहार कॉलोनी आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान विपिन कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी न्यू रामप्रस्थ विहार कॉलोनी बेहटा हाजीपुर को अवैध रुप से दिल्ली की शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से दिल्ली मार्का गुलाब मसालेदार देसी शराब की 12 बोतल बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी अगामी त्योहार के चलते दिल्ली से शराब लाकर उसे स्टॉक कर रहा था। जिसे त्योहार में मंहगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना लोनी बोर्डर में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया अवैध शराब के चिन्हित स्थानों पर छापेमारी के अलावा राष्ट्रीय व राजमार्गों पर खुले ढाबों की भी निगरानी की जा रही है। इसके अलावा आबकारी दुकानों पर उपलब्ध स्टाक भी जांचा जाचा जा रहा है। मुख्य मार्गों पर लगातार वाहनों की चेकिंग हो रही है, ताकि अवैध शराब की तस्करी न हो सके।