हाउस टैक्स में 15 फीसद बढ़ोतरी का विरोध, काली पट्टी बांधकर कर किया प्रदर्शन

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स में 15 फीसदी की बढ़ोतरी के विरोध में मंगलवार को व्यापारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। गाजियाबाद कैमिस्ट एसोसिएशन एवं महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने विरोध प्रदर्शन कर हाउस टैक्स में वृद्धि वापस लेने की मांग की। दवा व्यापारियों ने मंगलवार को संयुक्त रूप से नगर निगम द्वारा घोषित 15 प्रतिशत भवन कर वृद्धि के विरोध में महानगर उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर विरोध-प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया। दवा व्यापारियों की मांग है की कोरोना काल की महात्रासदी में नगर निगम को भवन कर वृद्धि वापस लेनी चाहिए और इस वैश्विक महामारी में पीडि़त परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट कर वर्तमान भवन कर को 1 वर्ष के लिए स्थगित कर देना चाहिए। केमिस्ट एसोसएशन अध्यक्ष राजीव त्यागी ने बताया ने बताया हाउस टैक्स में 15 फीसद बढ़ोतरी करने के विरोध में प्रदर्शन कर काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। दवा व्यापारियों की मांग है की कोरोना काल की महात्रासदी में नगर निगम को भवन कर वृद्धि वापस लेनी चाहिए और वर्तमान भवन कर को एक वर्ष के लिए स्थगित कर देना चाहिए। महानगर अध्यक्ष गोपीचंद प्रधान ने कहा कि जब तक हाउस टैक्स बढ़ाने की घोषणा को वापस नहीं लिया जाता व्यापार मंडल लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करते रहेंगे। विरोध प्रदर्शन में ए.आर. पचौरी, सौरभ त्यागी, प्रवीण चौधरी, हेमंत मलिक, हितेंद्र शर्मा, अश्वनी कुमार, अमित बंसल, संदीप गर्ग, संजीव शर्मा, रजनीश वर्मा, शैलेश कुमार, प्रदीप पाल, अनिल गुप्ता, तुषार अरोड़ा, आयुष सिंघल, अजय बंसल, विशाल शर्मा, पंकज गर्ग, अनुज गर्ग आदि शामिल रहे।