समाजिक कार्यों में आगे बढ़कर अहम भूमिका निभा रहा है पंजाबी समाज: कुसुम मनोज गोयल

पंजाबी बिरादरी सेवा ट्रस्ट ने बच्चों को बांटे कपड़े व पाठ्य सामाग्री

गाजियाबाद। विश्वकर्मा दिवस और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर सोमवार को पंजाबी बिरादरी सेवा ट्रस्ट द्वारा कौशांबी सेंट्रल पार्क मंदिर में गरीब बच्चों को कपड़े पढऩे लिखने की सामग्री एवं भोजन वितरित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल एवं निवर्तमान पार्षद डॉ मनोज गोयल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देशभक्ति एवं धार्मिक भजन द्वारा बच्चों को देश भक्ति एवं सनातन धर्म के बारे में बताया गया। यह संस्था काफी समय से कम कर रही है। गरीब बच्चों और कैंसर रोगों को सहायता करती है।


पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने कहा समाजिक कार्यों में पंजाबी समाज हमेशा से ही अग्रणी रहा है। कोरोनाकाल में भी पंजाबी समाज ने आगे बढ़कर लोगों की मदद की। जिस तरह से गरीब बच्चों के लिए समाज द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस तरह के कार्यों से अन्य संस्थाओं को भी सीख लेने की जरुरत है। जिनके खून में सामाजिक परिवर्तन और समाज को बेहतर बनाने का जुनून दौड़ता है वह अपने बुलंद हौसलों से इतिहास लिखते हैं, उन्हीं में से एक पंजाबी समाज भी है। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक एवं अध्यक्ष रामचंद्र पोपली, रश्मि प्रकाश, नंदिनी वर्मा, राजीव खेड़ा, एस एन ग्रोवर, हर्ष अरोरा, मधु चावला, सोनिया सभरवाल, सुमित गुप्ता, समाजसेवी सुनील गांधी, स्नेह लता सहित क्षेत्र के अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।