महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर वैश्य समाज ने की बैठक

15 अक्टूबर को धूमधाम से निकलेगी कलश यात्रा व शोभा यात्रा

गाजियाबाद। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह को लेकर रविवार देर शाम इंदिरापुरम स्थित शुक्र चौक गुप्ता एसोसिएट्स पर वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष अनिल जैन, संयोजक प्रदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रवण गर्ग, महासचिव प्रदीप आर्य, कोषाध्यक्ष शिव गुप्ता सीए, संरक्षक हेमन्त गुप्ता, जीसी गर्ग, खुशबू अग्रवाल, संयोजक शैली गर्ग, प्रचार मंत्री अजय गोयल, मनोज गर्ग, मनोज गुप्ता, ट्रस्टी विमल अग्रवाल, ट्रस्टी पंकज अग्रवाल, ट्रस्टी वीणा सिंघल, रितु बंसल, कमलेश गर्ग, अंजू गोयल, सुषमा, ज्योति अग्रवाल, महिला सभाग की संयोजक सीए शैली गर्ग आदि मौजूद रहें। सीए शैली गर्ग ने बताया 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती पर 51 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा में भाग लिया जाएगा। कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं को कलश, साड़ी व गठजोड़ इत्यादि उपलब्ध करवाया जाएगा। इस दौरान कलश यात्रा के साथ-साथ विशाल शोभायात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां जिसमें महाराजा अग्रसेन, मां माधवी, लक्ष्मी की विशेष होगी। महाराजा अग्रसेन के 18 युवराज 18 घोड़े पर सवार होंगे। शोभायात्रा में बैंड-बाजा, शहनाई वादक, ढोल व डीजे इत्यादि भी शामिल होंगे।


अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा शोभा यात्रा शिप्रा सनसिटी के पास शिव मंदिर से प्रारंभ होकर हैबिटेट सेंटर के सामने से वैभव खंड की विभिन्न सोसायटियों के पास से होते हुए बीकानेर मिष्ठान के पास महाराजा अग्रसेन मार्ग
(काला पत्थर) होते हुए अग्रसेन चौक पर पहुंचेंगी। जहां पर महाराजा अग्रसेन की आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्य इस जयंती समारोह को लेकर काफी उत्साहित थे। संयोजक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज सदा ही महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चला है। जरूरतमंदों, बीमारों, लाचारों की सेवा के साथ देश सेवा में भी समाज सदा अग्रणी रहता है। देश की आर्थिक मजबूती भी वैश्य समाज से ही है। महाराज अग्रसेन समाजवाद के प्रवर्तक थे। समाज के हर क्षेत्र में वैश्य समाज का अतुलनीय योगदान है। वैश्य समुदाय हमेशा से ही समाज सेवा को ही अपना धर्म मानकर सेवा कार्यों में अग्रणी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बांटी मिठाई

वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वां जन्मदिन पर आपस में मोदक खिलाकर मनाया गया और दीर्घायु की कामना की। साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा फाइनल में लंका को हराकर एशिया कप चैम्पियन बनने पर बधाई दी गई। अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा सशक्त व निर्णायक नेतृत्व मिला है, जिसने दशकों से अपने अधिकारो से वंचित करोडों गरीबो को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें समाज में गरिमा पूर्ण जीवन दिया है। नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा, गरीब कल्याण, विकास व एतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनके संकल्प व समर्पण ने देशवासियों में एक नई उर्जा व आत्मविश्वास पैदा किया है, जिससे आज देश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर आत्मनिर्भरता की और अग्रसर है।