बच्चियों को अच्छी परवरिश और शिक्षा देकर बनाएं सक्षम: सीडीओ

सीएमओ ने स्तनपान और नियमित टीकाकरण के बारे में दी जानकारी
संयुक्त जिला चिकित्सालय में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

गाजियाबाद। महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत संयुक्त जिला चिकित्सालय, संजय नगर में केक काटकर 23 कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया गया। सोमवार को आयोजित कन्या जन्मोत्सव के मौके पर नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल ने कहा इस कार्यक्रम में शामिल होकर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मौजूद माताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज वह इस बात का प्रण लें कि बच्चियों की अच्छे से परवरिश करेंगी, उनके खानपान का ध्यान रखेंगी और अच्छे प्रतिष्ठान में पढ़ाकर उन्हें सक्षम बनाएंगी ताकि इन बच्चियों को सामाजिक स्तर पर उन सब परेशानियों का सामना न करना पड़े, जो खुद उन्होंने झेली हैं। जहां बच्ची का जन्म हुआ है वहीं से जन्म प्रमाण-पत्र की मांग करें।

जन्म प्रमाण-पत्र से ही बच्ची को उसके सारे हक मिलेंगे। कार्यक्रम में मौजूद नवनियुक्त जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) मनोज कुमार पुष्कर ने कार्यक्रम में शामिल हुईं बच्चियों की माताओं को कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण का तरीका भी बताया। डीपीओ ने बताया कन्या सुमंगला योजना के तहत सरकार की ओर से बच्चियों को छह किश्तों में 15000 रुपए का भुगतान किया जाता है। सरकार यह पैसा बच्ची की अच्छी परवरिश और उसकी शिक्षा में सहयोग करने के लिए देती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने कन्या जन्मोत्सव में शामिल बच्चियों को शुभाशीष देते हुए कहा-सभी माताएं इस बात का प्रण लें कि बच्चियों को छह माह तक केवल स्तनपान कराएंगी। उन्हें छह माह तक पानी भी नहीं पिलाना है, जरूरत का पानी बच्ची को मां के दूध से ही प्राप्त हो जाएगा। बच्ची के अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह पहली जरूरत है। छह माह के बाद ही पानी पूरक आहार देना शुरू करें। इसके साथ ही बच्ची का नियमित टीकाकरण (आरई) समय पर कराएं। एक भी टीका छूटने न पाए। तमाम गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण बहुत जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद चंद्र पांडेय, डिप्टी सीएमओ डा. चरण सिंह और डा. सूर्यांशु ओझा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर सीडीओ अभिनव गोपाल, डीपीओ मनोज कुमार पुष्कर और सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बच्चियों को बेबी किट और सर्टिफिकेट प्रदान किये और उन्हें कन्या सुमंगला योजना से जोड़ा गया।