राजीव शर्मा ने बनाया जीत का रिकार्ड, कई लोगों ने रची थी हराने की साजिश

राजीव शर्मा को 2411 वोट मिले। वार्ड में 49 प्रतिशत मतदान हुआ था और राजीव शर्मा को कुल मतदान का लगभग 45 प्रतिशत वोट मिले।

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। भाजपा के कई दिग्गज महाराथी चुनावी मैदान में खेत रहें वहीं नवयुग मार्केट चंद्रपुरी से राजीव शर्मा ने शानदार जीत दर्ज की है। राजीव शर्मा ने अपने निकतम प्रत्याशी को हर राउंड में हराया और चुनाव परिणाम आने तक बढ़त बनाये रखा। राजीव शर्मा की जीत इस लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि राजीव को हराने के लिए कई पुराने दिग्गज एक साथ एक मंच पर आ गये थे। चर्चा है कि भाजपा के ही एक कद्दावर नेता ने राजीव शर्मा को हरवाने के लिए पूरी फिल्डिंग लगाई थी। ऐसे में राजीव की जीत को साजिशकर्ता नेता को करारा जवाब माना जा रहा है।
नगर निगम के वार्ड नंबर- 59 चन्द्रपुरा से भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा को 2411 वोट मिले। वार्ड में 49 प्रतिशत मतदान हुआ था और राजीव शर्मा को कुल मतदान का लगभग 45 प्रतिशत वोट मिले। निदर्लीय प्रत्याशी के रूप में अरुण कुमार मित्तल ने राजीव शर्मा को कड़ी टक्कर दी। राजीव शर्मा लगभग साढ़े तीन सौं वोटों से विजयी हुए। राजीव शर्मा ने जीत के बाद मतदाताओं को धन्यवाद दिया। राजीव शर्मा ने कहा कि वह क्षेत्रवासियों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं यही वजह है कि लोगों ने उन्हें जितवाया है।