एनडीआरएफ में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

एनडीआरएफ के जवानों को बच्चों ने हाथों से बनाई बांधी राखी

गाजियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल में शुक्रवार को रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। एनडीआरएफ जवानों के साथ विभिन्न स्कूलों और समाज सेवी संस्था से आए लगभग 100 बच्चों ने अपने हाथों से बनाई राखी को जवानों को पहना कर उनकी लंबी उम्र की कामना की। इन राखियों को पहन कर बच्चें और जवान जो अपने परिवारों से दूर हैं बहुत खुश थे।

एनडीआरएफ के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने वाले स्कूलों में किड्स वैली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद, डीएम पब्लिक स्कूल केशवकुंज, एके पब्लिक स्कूल, स्पर्श स्पेशल स्कूल एंड डे केयर स्कूल के बच्चे और शिक्षिकाएं, एवं जनजागृति सृजन वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष निर्मला पाण्डेय, जेपी. श्रीवास्तव, पूर्णिमा ग्रोवर, कामना और रमा आदि शामिल रही। कार्यक्रम के दौरान जवानों ने बच्चों के साथ सूक्ष्म जलपान कर उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर वाहिनी कमांडेंट पीके तिवारी ने कहा देश में मनाया जाने वाला यह पर्व ऐतिहासिक है।

संस्कार व संस्कृति से परिपूर्ण जहां बहनों द्वारा भाइयों की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधकर लंबी उम्र की कामना करती हैं। एनडीआरएफ के जवान अपने परिवार से दूर रहकर देश की सेवा में तत्पर रहते हैं। आए हुए स्कूली बच्चों और समाज सेवी संस्था का एनडीआरएफ के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए आभार व्यक्त किया।