राम मंदिर ट्रस्ट पर भूमि घोटाले का आरोप, कांग्रेस ने की सीबीआई से जांच की मांग

गाजियाबाद। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन पर सवाल उठाए गए हैं। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट द्वारा किए गए करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर मंगलवार को महानगर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मनोज कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। दिए गये ज्ञापन में महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने कहा कि श्री राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट द्वारा 2 करोड़ रुपये की जमीन चंद मिनटों में रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी से 18.5 करोड़ रुपये में खरीदी गई। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट द्वारा हिंदुओं की आस्था के राम मंदिर के नाम पर 16.5 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया। कहा कि कोई यह कल्पना भी नहीं कर सकता कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नाम पर कोई घोटाला और भ्रष्टाचार करने की हिम्मत करेगा। यह इस मुल्क के करोड़ों राम भक्तों की आस्था के साथ-साथ उन करोड़ों लोगों के भरोसे का भी सवाल है, जिन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा राम मंदिर निर्माण के लिए दिया है। महानगर संगठन प्रभारी बीके शिशोदिया एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी एवं यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर कांग्रेस यह मांग करती है कि इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाए। उन्होंने कहा है कि इस भूमि खरीद घोटाले से प्रभु श्रीराम के नाम पर चंदा देने वाले करोड़ों लोगों की आस्था पर चोट हुई है। इस दौरान पार्षद जाकिर सैफी भी मौजूद रहे।