पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जाए शिकायतों का निस्तारण: नगर आयुक्त

संभव जनसुनवाई में प्राप्त हुए 22 संदर्भ, कार्रवाई के दिए निर्देश

गाजियाबाद। संभव जनसुनवाई में आने वाली वाली शिकायतों को गुण दोष के आधार पर मौके पर जाकर तथा शिकायतकर्ता को जानकारी देकर एक सप्ताह में निस्तारण करा दें। निस्तारण की कापी जमा कराएं। शिकायतों में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बातें मंगलवार को निगम सभागार में आयोजित संभव जनसुनवाई में फरियादियों की शिकायत सुनकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहीं। उन्होंने संभव जनसुनवाई के दौरान पूर्व में आई शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक लिया। संभव जनसुनवाई में कई क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा की गइै। जिसमें मुख्य रूप से जल आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए संबंधित अधिकारी को कहा गया। नगर आयुक्त द्वारा महाप्रबंधक जल को जल आपूर्ति की व्यवस्था बेहतर करने की कड़े निर्देश दिए।

संबंधित टीम को मौके पर बुलाकर कार्यवाही करने के लिए कहा गया। संभव जनसुनवाई में कवि नगर, बजरिया, सेक्टर 23 संजय नगर, केला भट्टा, भोपुरा व अन्य क्षेत्रों से आए हुए आगंतुकों की समस्याओं को सुना। उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को सुनने के बाद निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए। शिकायतों के निस्तारण करने के बाद शिकायतकर्ता से भी इसका फीडबैक लें। शिकायतों के निस्तारण की शासन स्तर से भी जांच की जाएगी। जिस किसी अधिकारी की कार्य में लापरवाही मिलेगी, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। संभव जनसुनवाई में 22 संदर्भ प्राप्त हुए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार, जलकल जीएम आनंद त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।