शहर की स्वच्छता के साथ खुद के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें सफाई मित्र: नगर आयुक्त

शहर की सफाई व्यवस्था का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

गाजियाबाद। शहर की सफाई व्यवस्था का ध्यान रखने के साथ सफाई मित्र अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जा सकें। जब तक हम खुद के स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रखेंगे, तब तक हम अपने कार्यों को सहीं अंजाम तक नहीं पहुंचा सकेंगे। इसलिए पहले स्वास्थ्य का ख्याल और फिर काम पर ध्यान रखें। उक्त बातें मंगलवार को शहर की सफाई का निरीक्षण करने निकले नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने सफाई व्यवस्था में जुटे सफाई मित्रों से की। नगर आयुक्त ने जहां सफाई व्यवस्था के लिए उनका उत्साह बढ़ाया, वहीं उनके स्वास्थ्य का और परिवार का हालचाल जाना। नगर आयुक्त ने कहा जिस तरह आप पूरी ईमानदारी के साथ शहर की सफाई व्यवस्था में अपना योगदान दे रहे हैं। ठीक उसी तरह अपने स्वास्थ्य और परिवार का भी ख्याल रखें।

हरेक सफाई मित्र निगम परिवार का हिस्सा है। इसलिए सफाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखें। कोई भी परेशानी होने पर मुझे सूचित करें। प्रात: निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा ठाकुरद्वारा, मेरठ रोड, दुहाई व अन्य मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया गया। मौके पर सफाई मित्रों से वार्ता भी की गई। शहर की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना के लिए कहा गया। साथ ही जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए भी निर्देश दिए। मौके पर सफाई कर्मचारी निर्धारित स्थान पर मेहनत से कार्य करते हुए मिले जिन को देखकर नगर आयुक्त ने उनसे उनके स्वास्थ्य का हाल जाना, उनके परिवार जनों का भी स्वास्थ्य जाना, साथ ही स्वच्छता के प्रति मोटिवेट किया। महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देश अनुसार शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य भी स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है।

नगर आयुक्त समय-समय पर स्वास्थ्य कर्मियों का उनके पास जाकर हाल भी जानते हैं। किसी प्रकार की परेशानी उनके परिवार में या उनके कार्य स्थल पर ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। स्वास्थ्य प्रहरियों का विशेष ध्यान क्षेत्रीय पार्षद भी रख रहे हैं और सफाई व्यवस्था में सहयोग के लिए स्वयं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जो की सराहनीय है।