दिल्ली में रिहर्सल परेड़, रात 8 बजे से आज नहीं जा सकेंगे वाहन

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित लाल किला पर 13 अगस्त को रिहर्सल परेड और 15 अगस्त को मुख्य परेड का आयोजन होगा। इस दौरान गाजियाबाद से दिल्ली को ओर आज शनिवार को रात 8 बजे से वाहन नहीं जा सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली पुलिस से समन्वय कर रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह रूट डायवर्जन दो चरणों में होगा। पहले चरण में 13 अगस्त को होने वाली रिहर्सल परेड के लिए आज शनिवार की रात आठ बजे से 13 अगस्त को परेड समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा। इसी तरह 15 अगस्त को होने वाली परेड के लिए 14 अगस्त यानि कि सोमवार रात आठ बजे से 15 अगस्त को परेड समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा।

अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि रिहर्सल व मुख्य परेड की वजह से रूट डायवर्जन किया गया है। ऐसे में वाहन स्वामी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। केवल आवश्यक सेवा संबंधी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान लागू नहीं होगा। असुविधा की स्थिति में यातायात हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से यह नंबर भी जारी किए गए है।

ट्रैफिक हेल्प लाइन नंबर-
9643322904, 0120-2986100 व ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रथम एनएच-9 क्षेत्र-7398000808, ट्रैफिक इंस्पेक्टर चतुर्थ यूपी गेट बॉर्डर क्षेत्र-7007849097, ट्रैफिक इंस्पेक्टर पंचम मोहननगर क्षेत्र-8929153293, ट्रैफिक इंस्पेक्टर षष्टम लोनी क्षेत्र-8929182258 के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
एडीसीपी ने बताया कि यह रूट डायवर्जन नेशनल हाइवे-9 से यूपी गेट, डाबर तिराहा से महाराजपुर तक, मोहननगर से सीमापुरी, भोपुरा बॉर्डर से लोनी बॉर्डर से होते हुए सभी प्रकार के वाहन दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे। मेरठ की ओर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले सभी प्रकार वाहन केवल एबीईएस कॉलेज तक ही जा सकेंगे। पुस्ता खजूरी मार्ग से दिल्ली की तरफ सभी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।