2 वर्षो से लंबित सड़क निर्माण कार्य का हुआ शुभांरभ

गाजियाबाद। 2 वर्षो से टूटे सड़क निर्माण कार्य की बाट जो रहे लोगों का आखिरकार इंतजार खत्म हो ही गया। क्षेत्रीय पार्षद के अथक प्रयास से सड़क निर्माण कार्य का शुभांरभ हुआ। गुरूवार को स्थानीय पार्षद अरविंद चौधरी वसुंधरा के वार्ड 36 में सेक्टर 10-12 की मुख्य सड़क का कार्य का नारियल फोड़कर शुभांरभ किया। 2 वर्ष पूर्व पार्षद ने इस सड़क निर्माण का अथक प्रयासों से पास करा लिया था, लेकिन सड़क पानी की पाइपलाइन की लीकेज होने के कारण निर्माण विभाग कार्य को शुरू नही हो पा रहा था। विभागीय खींचा-तानी में सड़क का निर्माण 2 वर्षो से लंबित था, जिसको लेकर पार्षद अरविन्द चौधरी ने म्युनिसिपल कमिश्रर से इस संबध में मुलाकात कर कार्य को शुरू कराने की मांग की। म्युनिसिपल कमिश्रर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्र जारी कर निर्माण विभाग को कार्य शुरू करने के आदेश जारी किए। लंबे इंतेजार के बाद आखिरकार सड़क के निर्माण का कार्य शुरू हो गया। अरविन्द चौधरी चिन्टू ने कहा कि इस कार्य में काफी ज्यादा देरी हो गयी है, लेकिन हमें खुशी है कि आखिर ये कार्य शुरू हो गया। यह सड़क इन दो सेक्टरों की प्रमुख सड़क थी, जो हमारे वार्ड के विभिन्न सेक्टरों को जोड़ती थी। इस कार्य के लिए म्युनिसिपल कमिश्रर का आभार व्यक्त किया। इस दौरान वसुंधरा जोनल प्रभारी सुनील राय,जुम्मन सिंह ,  मयूर, बिक्रम सिंह, गणेश लाल, नितिन त्यागी, अमर सिंह, राजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।