आरटीई: प्रशासन ने दाखिला नही देने पर 28 स्कूलों को जारी किया नोटिस

  • दो दिन में बच्चों को नही दिया दाखिला तो होगी कार्रवाई

गाजियाबाद। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत शहर में 28 प्राइवेट पब्लिक स्कूलों द्वारा गरीब वर्ग के बच्चों को दाखिला नहीं दिए जाने पर अब इन्हें नोटिस जारी किए गए है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इन सभी 28 स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए दो दिन में जवाब देने का समय दिया है। अगर अगले दो दिन में इन सभी विद्यालयों ने दाखिला नहीं दिया तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि नोटिस जारी कर स्कूलों को दाखिला देने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। इन्हें चेतावनी दी गई कि स्कूलों में अगर दाखिला नहीं देने पर आपके खिलाफ होने वाली कार्रवाई के लिए वह स्कूल स्वयं जिम्मेदार होंगे। दरअसल, गरीब एवं निर्धन परिवार के बच्चों को पब्लिक स्कूलों में आरटीई के तहत नि:शुल्क दाखिला दिए जाने का शासनादेश हैं। इसके पहले जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शहर के 34 निजी विद्यालयों को नोटिस जारी किया था।इन स्कूलों में छात्र-छात्राओं को दाखिले नहीं दिए गए थे। नोटिस के बाद 6 विद्यालयों ने दाखिले ले लिए थे। लेकिन अन्य विद्यालयों पर नोटिस का कोई असर नहीं हुआ। इनमें से चार विद्यालयों ने एक भी दाखिला नहीं लिया। ऐसी स्थिति में अब डीएम ने 28 विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए इन्हें दाखिला लेने के आदेश दिए है। इन विद्यालयों को चेतावनी दी गई कि दाखिले न लेने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दाखिला नहीं लेने वाले विद्यालय की सूची
वसुंधरा सेक्टर-23 एलन हाउस पब्लिक स्कूल-सीट-15, दाखिले लिए-6, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वसुंंधरा सेक्टर-1-सीट-11, दाखिले लिए-07, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वसुंधरा सेक्टर-6-सीट-16, दाखिले लिए-07, अर्वाचीन पब्लिक स्कूल वसुंधरा-सीट-6, दाखिला-01, ओमसन पब्लिक स्कूल गोविंदपुरम-सीट-05, दाखिला-0, सीपी आर्य पब्लिक स्कूल स्वर्णजयंतीपुरम गोविंदपुरम-सीट-10, दाखिला-0, चिल्ड्रन एकेडमी जी ब्लॉक सेक्टर-11 प्रतापविहार-सीट-20, दाखिले लिए-09, डीएवी पब्लिक स्कूल प्रताप विहार-सीट-24, दाखिले लिए-15, दशमेश पब्लिक स्कूल शालीमार गार्डन-सीट-22, दाखिले-12,दयाल पब्लिक स्कूल विजय नगर-सीट-11, दाखिला-01, देहरादून पब्लिक स्कूल गोविंदपुरम-सीट-20,दाखिला-01, देहरादून पब्लिक स्कूल सेक्टर-23 संजयनगर-सीट-17, दाखिला-01,दिल्ली मारथोमा पब्लिक स्कूल कूर्पूरीपुरम-सीट-25, दाखिला लिए-11,दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ रोड-सीट-29, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल राजनगर एक्सटेंशन-सीट-12, दाखिला-02, गाजियाबाद पब्लिक स्कूल नेहरू नगर- सीट-18, दाखिला लिए-06,ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल शालीमार गार्डन-सीट-19, दाखिला-02, गुरूकुल द स्कूल क्रॉसिंग रिपब्लिक-सीट-5, दाखिला-02, गुरूकुल द स्कूल एनएच-9 डासना रोड-सीट-23, दाखिला-02, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल विजयनगर-सीट-21, दाखिला-08, रोजवैल पब्लिक स्कूल सेक्टर-9 विजयनगर-सीट-16,दाखिला-06, खेतान पब्लिक स्कूल राजेंद्रनगर-सीट-5, दाखिला-03, संस्कार वल्र्ड स्कूल मेरठ रोड-सीट-12, दाखिला-07, शंभू दयाल ग्लोबल स्कूल नेहरूनगर-सीट-15, दाखिला-03,सिल्वर साइन पब्लिक स्कूल शास्त्रीनगर-सीट-13, दाखिला-07,द मार्डन स्कूल मोरटा-सीट-11, दाखिला लिए-05 शामिल हैं।