वैशाली प्राथमिकता चिकित्सा केंद्र में सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत

50 महिलाओं को मिला आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड और एल्बेंडाजोल

गाजियाबाद। एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर जनपद में एक मई यानी आज से अभियान की शुरूआत हो गई है। यह अभियान पूरे माह चलेगा। इसके तहत गर्भवती को आयरन कैल्शियम, एल्बेंडाडोज व फोलिक एसिड की गोलियां मुहैया गई साथ ही उन्हें इसके नियमित सेवन के लिए प्रेरित किया गया। इन दवाओं के सेवन से शिशु व मां का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा तथा इन तत्वों की कमी से होने वाली बीमारियों से जच्चा व बच्चा को बचाया जा सकेगा। रविवार को वैशाली स्थित प्राथमिकता चिकित्सा केंद्र में सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 1 मई यानि रविवार से 30 मई तक यह अभियान चलाया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं के शरीर में किसी भी तरह की कोई कमी ना हो इसके लिए लगभग 50 महिलाओं को आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड और एल्बेंडाजोल दिया गया।

पार्षद ने बताया कि क्षेत्र में इस अभियान की शुरुआत इसलिए की गई है जिससे क्षेत्र के लोगों को कहीं दूर न जाना पड़े। उन्हें सुरक्षित मातृत्व अभियान का लाभ उनके क्षेत्र में ही मिल सकें। प्रबंधक डॉ रितु वर्मा ने कहा कि वैशाली स्थित प्राथमिकता चिकित्सा केंद्र में इस अभियान के तहत प्रत्येक लाभार्थी तक आईएफए, कैल्शियम तथा एलबेंडाजोल टैबलेट की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के साथ-साथ इनके सेवन के लिए जागरूकता भी प्रदान की जाएगी। पोषण संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।

गर्भावस्था व प्रसव उपरान्त महिलाओं को बेहतर पोषण की आवश्यकता होती है, सूक्ष्म पोषक तत्व फोलिक एसिड ,आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोलियां प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिलाओं को दी जाती हैं। जिससे शिशु का स्वास्थ्य उत्तम रहे एवं इन तत्वों की कमी से होने वाली बीमारियों से मां और शिशु को बचाया जा सके। चिकित्सा केन्द्र पर इस अभियान की शुरुआत पार्षद द्वारा की गई है, यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने कहा पार्षद क्षेत्र के लोगों की हर सुविधाओं का ख्याल रखते है। उपचार व टीकाकरण के लिए किसी को कहीं दूर न जाना पड़े इसके लिए चिकित्सा केन्द्र की शुरूआत की गई। इस मौके पर समाजसेवी सुनील सुनील, वैद्य श्यामवीर भदोरिया, पवित्रा, प्रेमलता, सर्वेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।