सेल्समैन का शातिर दिमाग, पव्वा में पानी मिलाकर बेच रहा था शराब, आबकारी विभाग ने किया भंडाफोड़

-अवैध शराब समेत तीन सेल्समैन गिरफ्तार, पव्वा के ढक्कन व क्यूआर कोड बरामद

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से बाहरी राज्यों की शराब तस्करी करने वाले तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं आबकारी विभाग की टीम ने तीन ऐसे ही सेल्समैनों को गिरफ्तार किया है। जो शराब के पव्वे को आधा खाली कर उसमें पानी मिलाकर बेच रहे थे। यह सारा खेल वह अपने घर से कर रहे थे। जिसके पास से मिलावटी देशी शराब के पव्वा बरामद किया है। दुकान के निरीक्षण के दौरान हजारों पव्वा के ढक्कन बरामद किए गये। सेल्समैन लाइसेंसी दुकान पर अपमिश्रित शराब तैयार कर उसे पव्वा में भरने का काम करता था।

शराब के शौकीनों को शक न हो इसके लिए पव्वे पर ढक्कन व क्यूआर कोड लगा देता था। अवैध शराब खपाने के लिए सरकारी ठेके सबसे मुफीद हैं। क्योंकि बाहरी शराब तस्करों के लिए आबकारी विभाग कार्रवाई करने से नही चंूकती है। मगर कुछ सेल्समैन इसकी आड में अवैध शराब का कारोबार कर रहे है। जब दुकान पर आबकारी विभाग की टीम छापेमारी की कार्रवाई करने पहुंचती है तो उक्त अवैध शराब को वह छिपा देते है। हालांकि जनपद में अक्सर ओवर रेटिंग की शिकातयें जरुर मिलती है, उन शिकायतों पर आबकारी विभाग कार्रवाई भी करता है। मगर लाइसेंसी शराब की दुकान पर अपमिश्रित शराब मिलने का मामला बहुत कम देखने को मिलता है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी एवं कमिश्नर के निर्देशन में जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली की मालीवाडा स्थित देशी शराब की दुकान पर मिलावटी शराब बेची जा रही हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक अभय दीप सिंह, आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम गठित की गई। टीम ने जब उक्त दुकान पर पहुंचे तो सेल्समैन आबकारी विभाग की टीम को देखकर सकपका गया। टीम ने जैसे ही कांउटर पर रखी शराब की पेटी को खोलकर देखा और शराब की जांच की तो पव्वा में मिलावटी शराब पाई गई। पव्वें में लगे क्यूआर कोड को यूपी एक्साइज से स्कैन किया गया तो लूसेंट पब्लिकेशन प्रदर्शित हुआ। टीम ने तत्कार दुकान में रखी अन्य शराब की पेटियों की जांच की तो दुकान से करीब 144 पौवे में मिलावटी शराब पाई गई। दुकान पर मौजूद सेल्समैन बसंत यादव पुत्र राजेश्वर यादव, अभिषेक पुत्र श्याम बिहारी एवं मिथिलेश सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी गढ़वाल पनीर हाऊस पीछे मालीवाडा को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही 3865 नकली ढक्कन एवं 4019 नकली क्यूआर कोड बरामद किया गया। उन्होंने बताया दुकान से करीब 8898 पव्वा वैध शराब एवं 15 हजार 530 रुपए बरामद किया गया। लाइसेंसी शराब की दुकान का लाइसेंस निलंबन करने एवं सिक्योरिटी रकम को जब्त करने की कार्रवाई की जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया तीन तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सिहानीगेट थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उक्त दुकान चरनजोत कौर भाटिया के नाम से संचलित है। क्यूआर कोड और ढक्कन कहां से लाया था और किसने दिया था। इसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम ने राहुल पुत्र बनवारी निवासी नगला मोहन अलीगढ़ को 25 पौवे मिस इंडिया देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र में दुकान बंद होने के बाद शराब की बिक्री करता था। उन्होंने आबकारी निरीक्षकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध शराब के कारोबार को रोकने के साथ-साथ लाइसेंसी शराब की दुकानों का निरीक्षण भी लगातार किया जाए। अगर कहीं भी अवैध शराब का कारोबार पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।