निर्धन कन्या का मंदिर समिति ने कराया विवाह

-प्राचीन सनातन धर्म मंदिर, कौशाम्बी के प्रांगण में गरीब कन्या विवाह आयोजित
-पार्षद मनोज गोयल समेत तमाम समाजसेवियों ने वर-वधु को दिया आशीर्वाद

गाजियाबाद। हर मां-बाप का सपना होता है कि उसकी बेटी की डोली धूमधाम से उठे, लेकिन गरीबी परिस्थिति के कारण यह संभव नहीं हो पाता। ऐसी गरीब बेटियों की शादी के लिए पार्षद मनोज गोयल मदद कर रहे हैं। प्राचीन सनातन धर्म मंदिर प्रांगण में सोमवार को गरीब कन्या विवाह का आयोजन किया गया। इस मौके पर वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए बीजेपी नेता मनोज गोयल ने कहा कि सनातन धर्म के 16 संस्कारों में शादी-विवाह एक महत्वपूर्ण संस्कार है। इसलिए ऐसे आयोजन में समाज के सभी लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और यथेष्ट योगदान करना चाहिए। इससे हिन्दू धर्म को मजबूती मिलेगी। श्री गोयल ने कहा कि भाजपा सरकारों ने गरीबों के शादी-विवाह के आयोजन में न केवल यथेष्ट मदद देने का प्रावधान किया बल्कि बड़े बड़े सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन भी करवाया। इससे पार्टी के प्रति लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि निजी स्तर पर किया गया यह आयोजन भी प्रेरणादायक है और इसके सभी आयोजक बधाई के पात्र हैं।

गौरतलब हो कि पार्षद मनोज गोयल हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ हिस्सा लेते रहे है। उनके कार्यों की सराहना भाजपा संगठन के अलावा कौशांबी क्षेत्र में भी रहती है। इस अवसर पर कौशांबी के निवासियों के साथ-साथ निगम पार्षद मनोज गोयल, मंदिर समिति के जनरल सेक्रेटरी दीपक गुप्ता, संस्थापक गुलशन सदाना, मनीष, नरेश कोहली, आरबी यादव, जितेंद्र गुप्ता, सुधीर गुप्ता, कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी बरनवाल, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, समाजसेवी सुकृति आर्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सबों ने सामूहिक रूप से वर-वधु को यथेष्ट उपहार भी दिया।