कैमकुस कॉलेज ऑफ लॉ में लैंगिक समानता पर सेमिनार का आयोजन

लैंगिक समानता समय की जरूरत: अमिताभ सुकुल

गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा कैमकुस कॉलेज ऑफ लॉ में एक दिवसीय विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय था, लैंगिक समानता आगे के भविष्य के लिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमिताभ सुकुल ने इस विशेष अवसर पर महिलाओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लैंगिक समानता समय की जरूरत है और समाज में सभी को समान अवसर प्राप्त होने चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है।

जिसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यरत है। लेकिन सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि समाज को भी महिलाओं के हित का ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर लॉ कॉलेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और नुक्कड़ नाटक एवं अपने व्याख्यान द्वारा समाज में महिलाओं से संबंधित अपराध एवं कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया।

सेमिनार का संचालन कार्यक्रम की संयोजक छवि चौधरी एवं सुश्री मेधा जुनेजा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के डायरेक्टर करुणाकर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। करुणाकर ने कहा की महिलाएं देश की आधी आबादी हैं और महिलाओं का सशक्तिकरण देश का सशक्तिकरण है। इसलिए देश व समाज के समुचित विकास के लिए महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनना होगा।

कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार त्यागी द्वारा अपने व्याख्यान से किया गया। डॉक्टर संजीव त्यागी ने सभी छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए देश का भविष्य बेहतर बनाने के लिए लैंगिक समानता के अधिकार के लिए एकजुट होने की अपील की।