फुटपाथ से जबरन नहीं हटाए जा सकेंगे दुकानदार

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभान्वित रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को फुटपाथ से जबरन नहीं हटाया जा सकेगा। यदि किसी फुटपाथ के दुकानदार से कोई समस्या है तो उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है, मगर उसे जबरन हटाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की जाएगी। मोहन नगर के जोनल प्रभारी शिव कुमार गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जोन में ढाई हजार रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को एक साल के लिए बिना गारंटी का लोन दिया गया है। जब तक वेंडिंग जोन नहीं बनाया जाता तब तक ऐसे दुकानदारों को फुटपाथ से नहीं हटाया जाएगा। नागरिकों की शिकायत पर इनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई भी नहीं की जाएगी। यदि किसी दुकानदार से समस्या है तो उसे आग्रह कर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा सकता है, मगर स्वनिधि योजना से लाभान्वित दुकानदारों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं होगी।