खादर क्षेत्र में तस्करों ने धधकाई तो आबकारी विभाग ने बुझाई शराब की भट्टी

-65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व 1000 किलोग्राम लहन को किया नष्ट

गाजियाबाद। अवैध कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कर रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को हिंडन खादर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। लगातार कार्रवाई के बाद अनैतिक गतिविधियों में संलग्न आरोपियों में हड़कंप सा मच गया है। मौके पर आबकारी विभाग की टीम ने 65 लीटर अवैध शराब बरामद की है। जनपद में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम पूरी शिद्दत से जुटी है। इसी का परिणाम है कि कच्ची शराब का गढ़ जाने वाले हिंडन क्षेत्र में शराब माफिया इस बार त्योहारी सीजन में अपने मंसूबों में सफल नही हुए। नही तो त्योहारी सीजन में पैसा कमाने के लिए शराब माफिया अवैध कच्ची शराब का कारोबार शुरु कर देते है। लेकिन आबकारी विभाग की सख्ती के चलते इस बार सक्रिय दिखाई नही दिए।

अवैध शराब को लेकर जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्च में टीम कच्ची शराब के अलावा बाहरी राज्यों से आने वाली शराब पर निगरानी रखें हुए है। साथ ही जिले में शराब की दुकान बंद होने के बाद अवैध रुप से बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है। विधानसभा चुनाव की तरह बिना किसी हादसें के दिवाली पर्व संपन्न कराने में आबकारी विभाग की टीम ने अहम रोल अदा किया है। जिसके चलते काफी हद तक जिले में अवैध शराब का कारोबार समाप्ति की ओर बढ़ रहा है और तस्कर भी अब अवैध शराब के कारोबार को करने से तौबा करते नजर आ रहे है। क्योंकि उन्हें भी अब पता है कि गाजियाबाद जिले में अब उनकी दाल नही गलने वाली है। इसलिए नुकसान से अच्छा अवैध शराब का कारोबार ही बंद करना ही उनके लिए मुनासिब है।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं परिवहन को लेकर दबिश दी गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम ने टीला मोड़ व लोनी स्थित महमूदपुर, रिस्तल, सीती, भनेड़ा के जंगल तथा हिंडन खादर आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 65 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 1000 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया।

आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दो अभियोग पंजीकृत किए गए। साथ ही लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गयी। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह नेे बताया कि अवैध शराब को लेकर आबकारी निरीक्षकों की टीम जिले में पूरी तरह से सक्रिय है। चुनाव हो या फिर त्योहारी सीजन, अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा। आगे भी ऐसी ही कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।