नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश निगम अधिकारियों के साथ मिलकर की हिंडन छठ घाट की सफाई

गाजियाबाद। शहर में 61 ऐसे स्थान जहां पर छठ घाटों को निगम द्वारा व्यवस्थित किया गया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पुरबिया समाज समिति तथा श्रद्धालुओं द्वारा निगम अधिकारियों तथा प्रशासन के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक की गई। जिसमें नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर पूजा अर्चना के साथ हिंडन छठ घाट का सफाई अभियान प्रारंभ किया गया। जिसमें स्वयं नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने हाथों में झाडू़ लेकर स्वच्छता का सदेंश दिया। नगर आयुक्त ने निगम अधिकारियों के साथ मिलकर हिंडन छठ घाट की सफाई की ।

नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के नेतृतव में नगर निगम की टीम चयनित छठ घाटों पर श्रृद्धालुंओं को बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए जुटी हुई है। साथ ही कराए जा रहे कार्यों पर समीक्षा भी लगातार की जा रही है। पुरबिया समाज की समितियों द्वारा नगर निगम का सहयोग भी किया जा रहा है। ताकि छठ पर्व को सफल पूर्वक किया जा सकें। हिंडन व अन्य कार्यक्रम स्थल की स्वच्छता बनाए रखने के लिए श्रद्धालुओं से नगर आयुक्त ने अपीत करते हुए कहा कि जहां निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी छठ पूजा महोत्सव को सफल बनाने के लिए बेहतर कार्य कर रहे है। वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं से भी अपील की जाती है कि हिंडन नदी व अन्य छठ घाट जिनकी सफाई का कार्य कराया गया है। उसको गंदा ना किया जाए और स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। इसके अलावा कई स्थानों पर छोटे-छोटे छठ घाट बनाकर पूजा अर्चना की जाएगी।

वहां भी सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की गई। उन्होंने कहा यह शहर आपका अपना है। इसे स्वच्छ बनाने में आमजन भी सहयोग करें। क्योंकि बिना आप सबके सहयोग के कोई भी कार्य सुनिश्चित नही किया जा सकता है। आस्था का महापर्व छठ को सफल बनाने के लिए नगर निगम की टीम 24 घंटे कार्य में जुटी हुई है। ताकि आप सभी श्रृद्धांलुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। हिंडन घाट पर पूजा अर्चना के साथ छठ घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

पुरबिया जनकल्याण परिषद के पदाधिकारियों द्वारा समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित राकेश तिवारी द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान भी किया गया। साथ ही नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए छठ घाटों पर बेहतर व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए अपना विषय भी रखा। हिंडन छठ घाट पर आयोजित कार्यक्रम में नगर आयुक्त सहित एडीएम सिटी, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार, जोनल प्रभारी एसके राय व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।