एसपी देहात ने छात्राओं को दी सुरक्षा की जानकारी

-मिशन शक्ति अभियान के प्रति किया जागरूक

गाजियाबाद। देश की बेटियां आज भी किसी क्षेत्र में कमजोर नहीं हैं। आवश्यकता है आत्मबल को मजबूत कर लक्ष्य को साधने की। कालेज या कोचिग आते-जाते समय अगर कोई पीछा करे या संदिग्ध हरकत करे तो इसकी सूचना तत्काल 1090 या 112 नंबर पर दें। बेटियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस दिन-रात सक्रिय है। यह बातें गुरूवार को एमएमएच व एसडी कॉलेज में मिशन शक्ति, एंटी रोमियो स्क्वाड, महिला सशक्तिकरण, महिला अपराध आदि विषयों पर आयोजित चर्चा पर छात्राओं को संबोधित करते हुए एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने कहीं। उन्होंने कहा अगर कोई भी व्यक्ति आपको परेशान करता है तो आप बेझिझक पुलिस से संपर्क करें, गाजियाबाद पुलिस द्वारा आपकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी व आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी। साथ ही सभी छात्राओं को शासन द्वारा महिला सुरक्षा के लिए मुहिम चलाई जा रही है।

एसपी देहात ने कहा यदि उनके साथ कोई दुर्घटना होती है या वह कोई दुर्घटना होते देखती है तो इसकी सूचना तत्काल 112 पर दे, जिससे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर उनकी सुरक्षा कर सकें। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। उनकी जानकारी होना छात्राओं और महिलाओं को बहुत जरूरी है, जिससे वह सुरक्षित रह सकती हैं। छात्राओं से यह भी आग्रह किया गया जो जानकारी उनको यहां दी जा रही हैं, यह जानकारी घर और परिवार की सभी महिलाओं को दें क्योंकि जो महिलाएं घर से बाहर निकलती है बाजार आदि किसी कार्य से जाती है उनको यह जानकारी होना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा महिलाओं को इसका सदैव अहसास होना चाहिए। कहीं आते-जाते यदि रास्ते में अथवा कार्य स्थल या फिर घर के आसपास कहीं कोई मनचला आपको परेशान करे तो घबराएं नहीं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए गाजियाबाद पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। इस दौरान वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि के बारे में जानकारी दी गई।