विशेष टीकाकरण अभियान: प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का पार्षद ने किया दौरा

गाजियाबाद। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सेक्टर 1 वैशाली वार्ड 72 स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल, मंडल के अध्यक्ष सुधीर त्यागी, उपाध्यक्ष भूपेंद्र और नीरज रावल ने दौरा किया। क्षेत्रीय पार्षद द्वारा गोद लिए गए सेंटर पर समय-समय पर आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए संचालिका डॉक्टर रितु वर्मा से बात करके वहां पर और अच्छी व्यवस्था किस तरीके से हो इस विषय में चर्चा की गई। ताकि अधिक से अधिक लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री में दी जा रही वैक्सीन सुविधा का लाभ मिले और कोरोना से लड़ रहे हर वासी को इसका लाभ मिल सकें। पार्षद मनोज गोयल ने वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों को बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के प्रकोप से बचने के लिए टीका लेना काफी जरुरी है। किसी भी प्रकार के अफवाहों के फेर में नहीं पड़ें। टीके का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। यह शरीर में एंटीबॉडी बनाता है, जो कोरोना महामारी से लडऩे में सहायक है। लिहाजा मन में किसी प्रकार की भ्रांति नहीं पालें। इस दौरान पवित्रा, मोहित, रश्मि आदि उपस्थित रहे।