आईटीएस, मुरादनगर के छात्रों ने फेयरवेल पार्टी आरैक्सैपसनल ग्रेजुएट्स मेें मचाया धमाल

कुशल तथा सभ्य नागरिक बनकर समाज में स्थापित करें अपनी अच्छी छवि: डॉ. सदीश

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस दी-एजूकेशन ग्रुप के कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मंगलवार को फार्मेसी विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी आरैक्सैपसनल ग्रेजुएट्स का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुरेन्द्र सूद डारेक्टर पीआर आईटीएस द-एजुकेशन गु्रप तथा कॉलेज के निदेशक डॉ. एस सदीश कुमार ने सरस्वती मॉं के समक्ष दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगान करके किया। सुरेन्द्र सूद डारेक्टर पी आर, आईटीएस दी-एजुकेशन ग्रुप ने कहा कि भारत में आज की स्वास्थ्य सेवाओं मे रिसर्च की आवश्यकता है।

अतः: दवाओं के मैन्यूफेक्टरिंग, फॉर्मूलेशन आदि में रिसर्चर की आवश्यकता हैं। उन्होंने छात्रों को स्वयं को उत्साहित होकर भविष्य में उन्नति करने के लिए कहा। उन्होंने छात्रों को भारत तथा विश्व स्तर पर सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ. सदीश ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए संस्था की कार्यप्रणाली तथा संस्थान के उद्देश्य के बारे में बताया तथा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनसे कहा कि वह कुशल तथा सभ्य नागरिक बनकर समाज में अपनी अच्छी छवि स्थापित करें। उन्होंने बताया कि हमारे अधिकांश छात्र फाइनल एग्जाम से पहले ही विभिन्न कंपनियों में चयनित हो चुके हैं। उन्होंने छात्रों को फार्मेसी के क्षेत्र में विभिन्न अवसर के बारे में बताया।


आईटीएस दी- एजूकेशन गु्रप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आईटीएस के छात्रों में शिक्षा का स्तर अधिक बेहतर बनाने के लिए उनको उच्च सुविधाएं देने के लिये मैनेजमेंट सदैव तत्पर रहता है और छात्र-छात्राओं से अपेक्षा रखते है कि छात्र अपना व कालेज का नाम रोशन करें। छात्र-छात्राओं ने सोलो सिंगिंग, ग्रुप डान्स, सोलो डान्स, रैंप वाक, कविता पाठ आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए कार्यक्रम की शोभा बढाई।